Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग की दादी दर्शनी देवी को पूरे भारत का सलाम, पीएम केयर...

रुद्रप्रयाग की दादी दर्शनी देवी को पूरे भारत का सलाम, पीएम केयर में दान किये 2 लाख रूपये

देवभूमि उत्तराखंड से अब तक अनेक ऐसे उदाहरण मिले हैं जहाँ बड़ी संख्या में पहाड़ के लोगों ने कोरोना संक्रमण से रक्षा के लिए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह पर बढ़-चढ़कर दान दिया है। अब इसी कड़ी में एक बड़ी खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहाँ बुजुर्ग दादी दर्शनी देवी ने पीएमकेयर फंड में दो लाख का दान देकर एक नयी मिसाल कायम कर दी है।

यह भी पढ़िये: धन्य है ऐसी प्रधानी। प्रवासी भाई-बहनों के लिए उठाया ऐसा कदम चारों ओर हो रही है वाह वाही…

रुद्रप्रयाग जिले में अगस्त्यमुनि विकसखण्ड की ग्राम पंचायत डोभा निवासी श्रीमती दर्शनी देवी रौथाण ने प्रधानमंत्री केयर फंड में 200000( दो लाख ) रुपये का ड्राफ्ट अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत अगस्त्यमुनि श्री हरेंद्र चौहान जी के माध्यम से सोंप दिया है। दर्शनी देवी के पति स्व0 कबोत्र सिंह भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे जो  साल 1965 में देश के लिए शहीद हो गये। अब उनकी धर्म पत्नी दर्शनी देवी ने समाजसेवा में इतनी बड़ी राशि दान दे दी है।

यह भी पढ़िये: देवभूमि में महापाप: कर्णप्रयाग में 13 वर्षीय मासूम से रेप, घटना से गुस्से में पूरा पहाड़

यह खबर अब तक जिसको भी मिली है वो बुजुर्ग दादी के जज्बे को सलाम कर रहा है और खुद भी उनसे प्रेरणा लेने की कोशिश कर रहा है। आपको बता दें अब तक पहाड़ से कई महिलाओं के दान की खबर चर्चा का विषय बनी हैं जिनकी तारीफ़ खुद भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी कर चुके हैं और अब इन्हीं नामों में एक बेमिसाल नाम पहाड़ की दादी दर्शनी देवी का भी जुड़ गया है।

यह भी पढ़िये: बुरी खबर: पुणे से प्रवासियों को उत्तराखण्ड लेकर आ रही बस गूना के पास दुर्घटनाग्रस्त, वीडियो


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here