Home उत्तराखंड जिस घड़ी का देहरादून के लोगों को सालों से इंतज़ार था वो...

जिस घड़ी का देहरादून के लोगों को सालों से इंतज़ार था वो आज आ गयी है, बड़े आराम से होगा सफ़र

देहरादून से दिल्ली और हरिद्वार आने जाने वाले यात्रियों को जिस घडी का इंतज़ार था आखिरकार वो आ ही गयी है। यात्रियों को जिस डाटकाली टनल मे घंटों ट्रैफिक जाम की पेरशानी से गुजरना पड़ता था, वो अब दूर हो गयी है। अब डाटकाली टनल से आने जाने वाले यात्रियों की राह आसान हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश के बाद शुक्रवार से डाटकाली टनल को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जा रहा है और यही नहीं शुक्रवार से ही मोहकमपुर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का भी शुभारम्भ किया जा रहा है। हालाँकि देहरादून मे होने वाले इन्वेस्टर समिट के चलते निर्माण कार्य मे तेजी आयी है, लेकिन जो भी हो इसका लाभ सभी प्रदेशवासियों और सभी यात्रियों को मिलेगा।

इन्वेस्टर समिट के चलते दोनों परियोजनाओं पर वाहनों की आवाजाही शुरू कराने के लिए राजमार्ग खंड डोईवाला और राजमार्ग खंड रुड़की के अधिकारी दिन-रात एक करके अपने निर्माण कार्य मे जुटे रहे। बृहस्पतिवार देर रात तक दोनों परियोजना पर फिनिशिंग संबंधी कार्य किए गए और सुबह तक धुलाई कर आरओबी और टनल को चमका दिया जाएगा।

मोहकमपुर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) परियोजना मे लगभग 43 करोड़ रुपये की लागत आयी है। इसकी लंबाई 1034 मीटर और चौड़ाई फोरलेन और साथ में फुटपाथ भी है। देहरदून-हरिद्वार राजमार्ग के हिस्से मे रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण ट्रेनों की आवाजाही लगी रहती थी, जिसके चलते वहाँ से गुजरने वाले वाहनों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब रेलवे ओवर ब्रिज के चलते वाहनों को जाम से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही साथ पैदल यात्रियों को रेलवे क्रॉसिंग पार करने मे परेशानी न हो इसके लिए फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जा रहा है।

वही दूसरी तरफ देहरादून-दिल्ली राजमार्ग पर डाटकाली मंदिर स्थित सिंगल लेन टनल के पास भी डबल लेन टनल बनाई गई है। सिंगल लेन टनल के कारण वहाँ से आने-जाने वाले वाहनों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता था। लेकिन शुक्रवार से वहाँ से आने-जाने वाले सभी वाहनों को डाट काली के जाम से राहत मिलेगी। डबल लेन टनल बनने से भी राजमार्ग की दुरी भी 1.5 किमी कम हो जाएगी। इस टनल को बनने मे लगभग 57 करोड़ रुपये की लागत आयी है, जिसकी लम्बाई 800 मीटर है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here