Home उत्तराखंड उत्तराखंड में 50 लाख लोगों को मुफ्त में लगेगा टीका: मुख्यमंत्री तीरथ...

उत्तराखंड में 50 लाख लोगों को मुफ्त में लगेगा टीका: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड में 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यहां शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह घोषणा करते हुए कहा कि मई के प्रथम सप्ताह में यह कवायद शुरू कर दी जाएगी। रावत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवाओं को टीका लगाने की घोषणा की है। उसी के तहत हमारी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। यह टीका निशुल्क लगाया जाएगा।’’

उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी कार, मौके पर पिता बेटी की मौत, 27 अप्रैल को होनी थी शादी…

उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण अभियान में 50 लाख लोग लाभान्वित होंगे और इन पर आने वाला करीब 400 करोड रुपये का व्यय राज्य सरकार वहन करेगी। एक सवाल के जवाब में रावत ने साफ किया कि निजी अस्पतालों में भी यह टीका मुफ्त लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा हाल में भर्ती किए गए 345 नए चिकित्सकों को कोविड-19 ड्यूटी के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी तैनात किया जाएगा।

उत्तराखंड: देहरादून में ICU-वेंटीलेटर फुल, मुसीबत में गंभीर मरीज, श्मशान में भी वेटिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 लाख लोग हैं। इनके टीकाकरण में करीब 400 करोड़ का खर्च आएगा। यह खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री का कहना था कि कोविड से निजात दिलाना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तराखंड में फ्रंटलाइन वर्कर्स समेत 45 साल से अधिक उम्रवाले करीब 3 लाख 22 हजार लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। साथ ही 14 लाख 91 हजार लोगों को वैक्सीन की सिंगल डोज लगाई जा चुकी है। उत्तराखंड में प्रतिदिन करीब 60 हजार से अधिक लोगेां को वैक्सीन लगाई जा रही है। शुक्रवार को राज्य में 62 हजार से अधिक लोगों को वैक्सनी लगाई गई।

देहरादून के इन 44 केंद्रों पर हो रही कोरोना संक्रमण की जांच, जानिये सभी की डिटेल्स


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here