Home उत्तराखंड अगर यही हाल रहा तो खत्म हो जाएगा उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत...

अगर यही हाल रहा तो खत्म हो जाएगा उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन, सरकार में हडकंप

यह बात सुनकर आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन यह बिल्‍कुल सच है की देश विदेश के सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाला यह पर्यटन स्थल जल्दी ही खत्म हो जायेगा।

देश के सबसे खूबूसरत पर्यटन स्थलों मे शामिल उत्तराखंड का नैनीताल शहर आपदा की मार झेल रहा है। कुछ दिन पहले ही प्रदेश मे हो रही बरसात के कारण नैनीताल की लोअर माल रोड का एक हिस्सा नैनी झील मे धंस गया था और अब बलियानाला की पहाड़ियों का कुछ दिनों से लगतार दरकना जारी है। बलियानाला की पहाड़ियों के दरकने के कारण प्रशासन ने आस पास के लगभग 34 परिवारों को वहाँ से सुरक्षित स्थान मे शिफ्ट कर दिया है। लगातार हो रही आपदाओं के चलते नैनीताल शहर कब तक सुरक्षित रह पायेगा। यहाँ की सुंदरता के चलते देश विदेश से आये सैलानी यही आकर बस रहे है जिससे दिन प्रतिदिन यहाँ अंधाधुंध भवन निर्माण हो रहा है, जो इस शहर पर बोझ बढ़ाता जा रहा है और इस खूबसूरत शहर को आपदा के मुहाने पर खड़ा कर रहा है।

जानकारी के लिए हम आपको उन बातों से रूबरू कराते है जो इस शहर के अस्तित्व को खत्म करने मे लगी हैं-

सबसे पहले नैनीताल शहर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है। सैलानी और व्यवसाय के लिए लोग यहाँ आकर बचे हुए स्थानों मे अवैध तरीकों से घर और होटलों का निर्माण कर रहे है हालांकि उत्‍तराखंड हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सरोवर नगरी में निर्माण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

पर्यटन सीजन में बाहर से आने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध नहीं होने कारण काठोदाम से नैनीताल तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती है और पार्किंग फूल होने के कारण सभी के वाहन सड़क के किनारे पार्क हो जाते है जिस कारण सभी लोगों को बहुत पेरशानियों का सामना करना पड़ता है और जिससे शहर पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है।

नैनीताल शहर मे अभी तक इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का संचालन नहीं हो पाया है जिस कारण सभी व्‍यक्तिगत वाहनों का उपयोग कर शहर मे प्रदुषण को बढ़ावा दे रहे है। वनों का अंधाधुंध कटान भी पहाड़ों के दरकने का सबसे बड़ा कारण है। लोअर माल रोड के धंसने के बाद अब अपर माल रोड भी खतरे की जद में आ रहा है।

विशेषज्ञों का कहना की अगर बलियानाले का ट्रीटमेंट अगर जल्द नहीं किया तो शहर के हरिनगर, रईस होटल से लेकर तल्लीताल क्षेत्र को खतरा पैदा हो सकता है। अगर चार सौ मीटर क्षेत्र में भूस्खलन हुआ तो ऊपरी इलाकों में जमीन धंसने व दरारें पड़ने लगी हैं जो शहर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। सरोवर नगरी के सड़के भी जगह जगह पर धंस रही है और उनका सही तरिके से ट्रीटमेंट न कर लोनिवि ने मिट्टी का ढेर मौके पर रख दिया था, जिससे दरार को अस्थाई रूप से भरा जा सके। वही रूसी बाइपास पर भी जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। ये सभी स्थितियां आने वाल कल मे सरोवर नगरी के नैनीताल के अस्तित्वा लिए बड़े खतरे का संकेत दे रही हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here