Home उत्तराखंड उत्तराखंड में आज और कल चोटियों पर बर्फबारी; ओलावृष्टि की चेतावनी; जानें...

उत्तराखंड में आज और कल चोटियों पर बर्फबारी; ओलावृष्टि की चेतावनी; जानें 31 दिसम्बर का अपडेट

उत्तराखंड में अगले कुछ दिन मौसम बदला हुआ रहेगा। प्रदेश में बदरीनाथ और हेमकुंड की चोटियों में बर्फबारी लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है। वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। इस दौरान शीत दिवस (कोल्ड डे कंडीशन) की स्थिति भी बन सकती है। हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम का यह मिजाज 31 दिसंबर तक बना रहेगा। रविवार को प्रदेश में कहीं बादल छाए रहे तो कहीं धूप खिली रही। हालांकि, तापमान में कमी आई है।

यह भी पढ़ें: BREAKING NEWS- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दून अस्पताल में हुए भर्ती

मौसम विभाग ने आगाह किया है कि बर्फबारी के चलते पहाड़ी जिलों की सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं लिहाजा स्थानीय प्रशासन इस हालात से निपटने की जरूरी तैयारी कर ले। 28 और 29 दिसंबर को कड़ाके की ठंड की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को मौसम का मिजाज गड़बड़ाने की भविष्यवाणी की है। विशेषज्ञों ने बताया कि अनुसार गढ़वाल में समुद्र तल से ढाई हजार मीटर की ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में मध्यम स्तर की बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: पहाड़ की बेटी को सैल्यूट, वायु सेना में बनी पायलट…रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहनाया बैच

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इस कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार से 31 दिसंबर तक पहाड़ों में 2200 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात के साथ ही निचले इलाकों में बारिश के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है, जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर शीतलहर की चपेट में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Kumbh Mela 2021- इस बार केवल इतने दिनों का होगा कुंभ, फरवरी में होगी अधिसूचना जारी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here