Home उत्तराखंड देहरादून रेलवे स्टेशन पर आज से 90 दिनों तक अलग-अलग दिन रद्द...

देहरादून रेलवे स्टेशन पर आज से 90 दिनों तक अलग-अलग दिन रद्द होंगी ये 20 ट्रेनें

देहरादून रेलवे स्टेशन पर आज यानी 10 नवम्बर से अगले तीन महीने के लिए ट्रेनों का संचालन बंद हो जाएगा। स्टेशन के यार्ड री मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार के चलते रेलवे कई दिन पूर्व इसकी घोषणा कर चुका है। देहरादून से कोटा के बीच चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-देहरादून के मध्य संचालित शताब्दी एक्सप्रेस 23 दिसंबर 2019 तक हर्रावाला स्टेशन तक आएगी और वहां से ही अपने गंतव्य के लिए वापस रवाना हो जाएगी।

रेलवे की तरफ जारी आदेश के अनुसार, देहरादून में यार्ड निर्माण के लिए पास की पटरी भी बदली जाएंगी। जिससे देहरादून तक ट्रेनों को चलाना मुश्किल है। इसलिए तीन माह तक अलग-अलग दिनों में 14 महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद किया जा रहा है। इसके अलावा छह अन्य ट्रेनों में साप्ताहिक और पैसेंजर ट्रेन भी रद की गई हैं।

यह ट्रेन इन दिनों में रहेंगी रद

गाड़ी संख्या 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी

14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस 9 नवंबर से 6 फरवरी तक

12687 मदुरै-देहरादून चंडीगढ़ एक्सप्रेस 2 फरवरी तक

14317 इंदौर-देहरादून 9 नवंबर से 9 फरवरी तक

14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस 8 नवंबर से 8 फरवरी

14606 जम्मूतवी-हरिद्वार एक्सप्रेस 10 नवंबर से 2 फरवरी तक बंद रहेगी।

19020 देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस 10 नवंबर से 8 फरवरी तक रद रहेगी।

12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी तक देहरादून नहीं जाएगी, जबकि शताब्दी एक्सप्रेस को हरिद्वार से ही वापस कर दिया जाएगा।

12018 देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 10 से 2 फरवरी तक हरिद्वार से निकलेगी।

14712 श्रीगंगानगर हरिद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी तक अंबाला कैंट तक चलेगी। अंबाला कैंट-हरिद्वार के बीच रद रहेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here