Home उत्तराखंड हरिद्वार सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, जानिये...

हरिद्वार सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, जानिये पूरा मामला

उत्तराखंड में कल यानी रविवार को हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां पौड़ी गढ़वाल लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद तीरथ सिंह रावत की कार दुर्घटना का शिकार हो गई थी. रविवार को दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर भीमगौड़ा-पंत दीप पर हुई सड़क दुर्घटना में सांसद तीरथ सिंह रावत बाल-बाल बच गए हैं। वो दिल्ली से एक मीटिंग के बाद हरिद्वार तक ट्रेन से आये और फिर यहाँ से वो वापस पौड़ी जा रहे थे।

हाईवे पर जयराम आश्रम मोड़ के पास एक कार से टकराकर उनकी कार पलट गई थी। सांसद को सिटी अस्पताल ले जाया गया और जांच की गई। पैर और हिप्स बोन में दर्द की शिकायत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जाने की सलाह दी गई।  कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि टक्कर मारने वाली सफेद कार की तलाश की जा रही है। कार दिल्ली से देहरादून की ओर जा रही थी। इधर, सांसद के घायल होने पर भाजपा के स्थानीय नेताओं का जमावड़ा लग गया।

इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे सभी को एम्स ऋषिकेश के ट्रामा सेंटर लाया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम, ट्रामा सर्जरी कंसलटेंट डॉ. अजय कुमार, न्यूरो सर्जरी के डॉ. जितेंद्र चतुर्वेदी, डाइबिटिक विभाग की टीम के सदस्यों ने उनकी जांच की। सांसद सहित सभी अन्य घायलों की स्थिति सामान्य बताई गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here