Home उत्तराखंड देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का सबसे अच्छा मौका, अगर ये योजना...

देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का सबसे अच्छा मौका, अगर ये योजना शुरू हो गयी तो बल्ले बल्ले

कुछ समय पूर्व केंद्र सरकार ने दिल्ली में मेट्रीनो योजना शुरू करने के घोषणा की गयी थी, और  घोषणा के तुरंत बाद ही चार अन्तराष्ट्रीय कंपनियों से बिड भी प्राप्त हो गयी थी। अब इसी मेट्रीनो योजना का सपना देहरादून भी देख रहा है जिसके लिए बकायदा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने काम करना शुरू भी कर दिया है, एमडीडीए के उपाध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने  उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के समक्ष इस योजना का प्रस्तुतिकरण भी दे दिया है, और प्रस्तुतिकरण से मुख्य सचिव इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने इस योजना को शुरू करने के मंजूरी भी दे दी है।

पिछले काफी सालों से देहरादून में जाम सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरा है, जिसके निवारण के लिए मुख्यमंत्री ने भी इसमें सुधार के लिए ज्यादा प्रयास करने पर बल दिया था, और उसके बाद से ही देहरादून में पहले से ही मेट्रो रेल पर काम शुरू हो चुका है। और अगर मेट्रो के साथ साथ मेट्रीनो योजना भी शुरू हो गयी तो फिर देहरादून के बाशिंदों को जाम के झाम से मुक्ति मिलना निश्चित है। अब इस योजना को शुरू करने के लिए देहरादून में भी मेट्रीनो कंपनियों के पदाधिकारियों को बुलाने की तैयारी शुरू हो चुकी है, ताकि उनसे मिल बैठकर ही तय किया जा सके कि कैसे और कहाँ देहरादून में ये योजना शुरू की जा सकती है।

क्या है मेट्रीनो –

मेट्रीनो एक डिब्बा टाइप के टैक्सी के तरह होती है कुछ कुछ ट्रोली रोपवे के तरह पर इसका लाभ यह है कि जहाँ एक ट्रोली के रुकने पर दूसरी ट्रोली भी रोकनी पड़ती है तो वहीँ मेट्रीनो टैक्सी में ऐसा नहीं होता है और साथ ही यह एसी युक्त भी होती है, अगर स्पीड के बात करैं तो यह ६० किमी प्रतिघंटे के हिसाब से चलाई जा सकती है, इसके संचालन जमीन से लभग 7 मीटर की उंचाई पर किया जा सकता है तो अधिक जाम वाले इलाकों में इसके संचालन से बहुत ही ज्यादा लाभ मिलेगा और अन्य योजनाओं की तर्ज पर यह काफी सस्ती भी है इसके एक किलोमीटर का खर्चा तकरीबन 50-60 करोड़ तक ही है, और अगर ये योजना शुरू हो जाए तो इस पर प्रति घंटे 4000 यात्री सफ़र कर सकते हैं।