Home उत्तराखंड देवभूमि में एक और अग्निकाण्ड में 8 परिवारों का घर जलकर स्वाहा,...

देवभूमि में एक और अग्निकाण्ड में 8 परिवारों का घर जलकर स्वाहा, सेना को बुलाकर पाया आग पर काबू

जुम्मा जुम्मा अभी 7 दिन ही बीते हैं जब उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सावनी गाँव में आधी रात को आग लगी थी और पूरा गाँव जलकर स्वाहा हो गया था, अब 7 दिन ही बीते थे और फिर से एक और गाँव आग की चपेट में आ गया है, कल यानी वृहस्पतिवार 22 फरवरी को देर रात चमोली जिले जोशीमठ के नजदीक सेमा गाँव एक जल उठा, और आग ने वहां के 8 परिवारों के रहने का ठिकाना छीन लिया है, यह गाँव पहले ही आपदा के दंश झेल चुका है और एक बार फिर इस गाँव पर आपदा आ गयी है, देर रात अचानक घर में आग लग गयी और देखते ही देखते पूरा घर और उसमे रह रहे 8 परिवारों का आशियाना छिन गया। घर के साथ साथ ही आग में माँ भुवनेश्वरी का मंदिर भी बुरी तरह से जल गया और मंदिर की मूर्तियाँ, चाँदी के छत्र भी पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गये हैं।

जैसे ही घर में आग लगी पूरे घर में अफरा तफरी मच गयी जिसके बाद पूरे गाँव के लोग वहां इकठ्ठा हो गये और आग बुझाने के प्रयासों में लग गये पर बहुत ज्यादा प्रयास करने के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका, वहां से सेना कैंप के नजदीक ही होने के कारण बाद में आर्मी को इसकी जानकारी दी गयी, उसके बाद सेना तुरंत ही एक्शन में आयी और गाँव में पहुँच कर आग पर काबू पाया  गया, अगर सेना टाइम पर नहीं पहुँचती तो आग और विकराल रूप ले सकती थी और हो सकता था कि बाकी के और घर भी इसकी चपेट में आ जाते और ज्यादा जान माल की हानि होती। अब इस पूरे अग्नि काण्ड के बाद 8 परिवारों के लोग सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।