Home चम्पावत मऊ के बच्चों ने कला उत्सव में किया प्रतिभाग

मऊ के बच्चों ने कला उत्सव में किया प्रतिभाग

19 नवम्बर को हुई चम्पावत तहसील के लफड़ा गांव निवासी कमलेश की मौत के लिए उसके पति और सास, ससुर को जिम्मेदार बताने वाले मृतका के पिता और उसके परिजनों के बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं। सीओ प्रयाग सिंह कफलिया और कोतवाल सलाउद्दीन ने शनिवार को कमलेश के पिता, भाई, चाचा और लफड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के बयान लिए। कोतवाल ने बताया कि दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि कमलेश की मौत के बाद उसके पिता श्याम सिंह महर ने चम्पावत कोतवाली में तहरीर देते हुए उसके पति गोली बिरगुल निवासी सुन्दर सिंह बोहरा और ससुर पूरन सिंह बोहरा पर कमलेश की हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 4 दिसम्बर 2017 को मृतका के पति ससुर और सास के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 बी के मामला पंजीकृत भी कर लिया था। शनिवार को सीओ और कोतवाल ने एसपी कार्यालय में मृतका के पिता श्याम सिंह, भाई पंकज सिंह, चाचा प्रेम सिंह और मदन सिंह के अलावा ग्राम प्रधान लफड़ा बलवन्त सिंह के बयान दर्ज किए। सीओ प्रयाग सिंह कफलिया ने बताया कि मामले की तफ्तीश पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई न होने से मृतका के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया है। उन्होंने पुलिस पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है। कमलेश के पिता श्याम सिंह महर, ग्राम प्रधान बलवन्त सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य घनश्याम, सीता देवी, कैलाश सिंह, जगदीश जोशी, हयात सिंह, प्रेम सिंह, बसन्त सिंह तड़ागी, पंकज सिंह ने बताया कि पुलिस जानबूझकर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र आरोपियों की गिरप्तारी नहीं हुई तो मृतका के परिजन और ग्रामीण आन्दोलन करेंगे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here