Home विदेश भारत की बड़ी कामयाबी, चीन ने भी छोड़ा पाकिस्तान का साथ टूटेगी...

भारत की बड़ी कामयाबी, चीन ने भी छोड़ा पाकिस्तान का साथ टूटेगी आतंकियों की कमर

भारत पिछले काफी समय से पाकिस्तान को घेरने के लिए कुटनीतिक प्रयास करता आ रहा है, और अब भारत के प्रयासों से धीरे धीरे ही सही पाकिस्तान की हालात खस्ता होती जा रही है, आज एक अहम मुद्दे पर भारत को बड़ी कामयाबी मिली, और जिस मुद्दे पर पाकिस्तान के सबसे बड़े दोस्त यानी चीन ने भी उसका साथ छोड़ दिया है।  हम यहाँ बात कर रहे हैं पेरिस में हुई अंतर-सरकारी निकाय एफएटीएफ की बैठक की जिसमें दुनियां के 37 देश शामिल हैं और इस अहम बैठक में फिनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को आतंकवादियों का वित्तपोषण करने के मामले में निगरानी करने के लिए उसे ‘ग्रे लिस्ट’ में डॉलने का फैसला कर लिया है।

इस प्रस्ताव को सबसे पहले अमेरिका ने सबसे सामने रखा और फिर इस मुद्दे पर इंगलैंड, फ्रांस, स्पेन और चीन जैसे सभी बड़े देशों ने समर्थन दिया है, इसमें शामिल 37 देशों में से 36 देशों ने पाकिस्तान के खिलाफ जाकर वोट किया तो वहीं सिर्फ तुर्की जो पाकिस्तान का हर मुद्दे पर समर्थन करता आया है वो पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा।  इस अहम सफलता के बाद पाकिस्तान को सबसे बड़ा नुकसान यह होगा कि इसमें गैरकानूनी फंड के खिलाफ मानक तय किये गये हैं जिससे पाकिस्तान से होने वाली प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय लेनदेन की निगरानी की जाएगी, तो इससे पाकिस्तान चाह कर भी आतंकवादियों की मदद नहीं कर पायेगा| और जिस वित्तीय मदद के कारण आतंकवादी भारत में लगातार हमले करते आये हैं उसमे काफी कमी आने की उम्मीद की जा रही है।  उम्मीद है कि यह नियम पाकिस्तान पर जून 2018 से लागू हो जाएगा।

फैसले से पाकिस्तान को नुकसान—

  • आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की हालत और बिगड़ेगी।
  • अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए पाकिस्तान में कारोबार करना होगा मुश्किल।
  • पाकिस्तान के लोग ब्यवसाय का विस्तार करने के लिए अन्तराष्ट्रीय बाजार से पैसे नहीं ले सकेंगे।
  • घरेलू राजनीति में होगा घमासान।