Home उत्तराखंड अगर आप रुद्रप्रयाग जिले से हैं तो ये खबर पढ़कर आपको गर्व...

अगर आप रुद्रप्रयाग जिले से हैं तो ये खबर पढ़कर आपको गर्व होगा

उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है जिसमें 13 जिले हैं इन 13 जिलों में से 3 जिलों का भूभाग जहाँ अधिकतम मैदानी है तो बाकी के 10 जिले पूर्ण रूप से पहाड़ी ही भाग के हैं। अब उत्तराखंड अपने गठन के 18 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इन 18 सालों में प्रदेश की आर्थिक स्थिति में कुछ ख़ास बदलाव नहीं आया है, और इस हालात के लिए अगर कोई सबसे ज्यादा जिम्मेदार है तो वो है प्रदेश की राजनीति। जहाँ इन 18 सालों में प्रदेश के मैदानी जिलों का अच्छे से विकास हुआ है वहीँ पहाड़ की हालात वैसे ही बनी हुई है जिसके कारण मैदान और पहाड़ की आर्थिक स्थिति में बहुत बड़ा अंतर आ गया है। हम यहाँ आपके सामने गिरी इंस्टिट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज के आंकड़े आपके सामने रख रहे हैं जिसने ये हकीकत अपनी एक ताजा रिपोर्ट के कारण सामने रखी है।

सबसे पहले तो अगर हम पालयन की बात करैं तो अभी उत्तराखंड में 24.8 फ़ीसदी की दर से पलायन हो रहा है जो देश के औसत 20.9 प्रतिशत से काफी ज्यादा है। और अब आते हैं उस अहम् आंकड़े की तरफ जिसने प्रदेश के विकास की तस्वीर खोल दी है, आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 80 फ़ीसदी परिवार उत्तरकाशी जिले में ऐसे हैं जिनकी मासिक आय पांच हजार से भी कम है इसके बाद अल्मोड़ा जिले में 73.30 फ़ीसदी फिर चम्पावत में 73.12 फ़ीसदी टिहरी में यह आंकड़ा 70.94 फीसदी फिर बागेश्वर में 66.37 फ़ीसदी फिर पिथोरागढ़ में 62.83 फ़ीसदी फिर चमोली में 60.07 फ़ीसदी और फिर पोड़ी जिले में 59.17 और ऐसे परिवार हैं। और अगर बात रुद्रप्रयाग जिले की करी जाए तो वहां इन पूरे पहाड़ी जिलों से कम ऐसे परिवार हैं जिनकी आया पांच हजार महीने से कम है रुद्रप्रयाग के लोग इस बात पर गर्व भी कर सकते हैं कि उनके जिले में सबसे कम 53.74 फ़ीसदी ऐसे परिवार हैं जो बाकी जिलों से काफी कम है, और इस बात के पीछे सबसे बड़ा जो कारण नजर आता है वो है रुद्रप्रयाग का पर्यटन जिला होना जिसके कारण साल भर यहाँ पर्यटक आते रहते हैं और इसके सीधा लाभ यहाँ के लोगों को मिलता है।