Home उत्तराखंड नेगी दा का जबरदस्त कमबैक, सुनिये ये जानदार और शानदार “पिचकारी सर्ररर”...

नेगी दा का जबरदस्त कमबैक, सुनिये ये जानदार और शानदार “पिचकारी सर्ररर” गाना

पिछले एक साल से बीमारी से जंग जीतने के बाद उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक और पूरे उत्तराखंड की शान नरेंद्र सिंह नेगी जी ने एक नया गाना लाकर अपने प्रसंशको को आने वाली होली का एक शानदार गिफ्ट दान किया है, और इस गीत के बोल भी हैं “पिचकारी सर्ररर होरी ऐग्ये”। जबसे वो बीमारी से उबरे हैं ये उनका पहला विडियो सोंग है। इस जबरदस्त गाने को लॉन्च किया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्होंने नेगी दा का यू-ट्यूब चैनल लॉन्च भी किया और इस मौके पर कहा कि नेगी दा का लोकगीतों के प्रति समर्पण शानदार है और ये गाना आगामी होली को ख़ास बना देगा, जब से वो अस्वस्थ होकर वापस स्वस्थ हुए थे पूरे उत्तराखंड की जनता उनको सुनने के लिए तरस गयी थी। उन्हें उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि पूरे देश और विदेश में भी एक विशेष पहचान बनायी है।

जब मंच पर बारी थी नरेंद्र सिंह नेगी की तो उन्होंने कहा कि यह गाना उन्होंने खासतौर पर होली के लिए बनाया है, और यह लोकगीत जनता को समर्पित करते हुए खुद को फिर से जवान और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूँ, अस्वस्थता के चलते संगीत से दूर रहना बहुत ही मुश्किल है, और इसके बाद उन्होंने मंच पर सबके लिए ये गीत गाया भी।

यह लोकगीत काफी शानदार तरीके से बनाया गया है और उससे भी खुबसूरत हैं इसके बोल, रिलीज होने के बाद ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल होता जा रहा है, इस गाने की अधिकतम शूटिंग गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में की गयी है। इस गाने में युवा गायिका रुचिका कंडारी को भी मौका दिया गया है। आपको बता दें कि नेगी दा का वर्ष 2011 के बाद अब जाकर नया वीडियो गाना रिलीज हुआ है। अब उम्मीद है कि ये गाना पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।

विडियो देखिये—