Home क्रिकेट अगर भारत में सचिन से बड़ा कोई खिलाड़ी है तो वो है...

अगर भारत में सचिन से बड़ा कोई खिलाड़ी है तो वो है द वॉल राहुल द्रविड़, पढ़कर आप भी होंगे सहमत

हम यहाँ राहुल द्रविड़ को अब तक की भारतीय खेल इतिहास का सबसे बड़ा खिलाड़ी बता रहे हैं तो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के डाई हार्ड फैन को इस बात से कोफ्त हो सकती है, और वो गालियाँ दे दे कर हमें गलियायेंगे। हम यहाँ महानता का जो पैमाना माप रहे हैं वो खेल मैदान पर उनकी परफोर्मेंस के अलावा मैदान पर उनके रवैये और मैदान से बाहर खेल के लिए उनके योगदान के आधार पर कर रहे हैं। चलिए पहले तो हम खेल के मैदान की ही बात कर देते हैं हम हमेशा से ही ये मानते आ रहे हैं की सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट और वनडे दोनों में 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं और जल्द ही विराट कोहली भी ये आंकड़ा पार कर देंगे इसमें कोई शक नहीं है पर अगर आपको ये बता दें यही कारनामा राहुल द्रविड़ भी कर चुके थे तो आपको आश्चर्य होगा। द्रविड़ को ये आंकड़े सचिन और विराट के सम्मुख खड़े करते हैं। और अगर बात मैदान में इन तीनों के ब्यवहार की हो तो विराट तो पहले ही इस लिस्ट में मैदान से बाहर हो जाते हैं इसके बाद टक्कर में बचते हैं सचिन और राहुल जो की हमेशा मैदान में बहुत ही शांत रहते थे कुछ कुछ मोकों पर सचिन भी गुस्सा हो जाते थे पर द्रविड़ को गुस्सा करते हुए शायद ही किसी ने देखा हो।

और अगर मैदान के बाहर उनके ब्यवहार पर बात की जाए तो पिछले कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ की अपने बेटी के स्कूल की फीस भरने के लिए एक लम्बी लाइन में लगे थे हमने ऐसा करते हुए कभी भी सचिन को नहीं देखा है और शायद वो कभी ऐसा करेंगे भी नहीं, वही अगर सन्यास के बाद खेल के लिए उनके योगदान पर गौर करैं तो सचिन जहाँ सोशल लाइफ में ज्यादा सक्रीय नजर आते हैं तो वहीँ दूसरी और द्रविड़ अभी भी क्रिकेट को अपना जबरदस्त योगदान दे रहे हैं और उन्हें अपनी सोशल लाइफ से बहुत ज्यादा लेना देना नहीं है।

और अब तीसरा और अहम आंकड़ा है मैदान के बाहर खेल के लिए उनके योगदान पर करैं तो राहुल द्रविड़ को अपने सन्यास के बात भारत-A और अंडर-19 के कोच नियुक्त किये गया था, जहाँ उन्होंने अपने शानदार नेत्रित्व में अंडर-19 टीम को विश्व विजेता बना दिया था। और जब बीसीसीआई ने घोषणा की कि वो कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपये और बाकी सपोर्ट स्टाफ को 20-20 लाख रुपये दिए जायेंगे तो वो बुरी तरह से आहत नजर आये, और उन्होंने कह दिया कि  अंडर-19 टीम को विश्व विजेता बनाने में जितना योगदान मेरा है तो उतना ही योगदान सभी अन्य सदस्यों का भी है, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनकी बात से सहमत होकर अब सभी को बराबर 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा कर दी है। तो यहाँ हमारा खिलाड़ी की महानता आंकने का पैमाना खेल के साथ साथ ही उनके खेल के लिए मैदान से बाहर योगदान और ब्यवहार के आधार पर कर रहे हैं तो शायद ऊपर हमने जो आंकड़े दिए हैं उनसे आप जरुर सहमत होंगे कि राहुल द्रविड़ इस मामले में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे अन्य खिलाड़ियों से मीलों आगे हैं।