Home उत्तराखंड GlobalInvestorsSummit: सीएम धामी पहुंचे दुबई…’इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड’ अभियान के तहत उद्योगपतियों एवं...

GlobalInvestorsSummit: सीएम धामी पहुंचे दुबई…’इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड’ अभियान के तहत उद्योगपतियों एवं प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिसम्बर में आयोजित होने वाले #GlobalInvestorsSummit में अधिक से अधिक निवेशकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आज दुबई पहुंचे, जहां दुबई एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों द्वारा उनका स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने समस्त प्रवासी भारतीयों का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ‘इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड’ अभियान के तहत संयुक्त अरब अमीरात में उद्योगपतियों एवं प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे और उत्तराखण्ड में निवेश की संभावनाओं पर आयोजित बैठकों में प्रतिभाग करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ ही योग, आध्यात्मिक की भी भूमि है। उत्तराखण्ड देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी जड़े उत्तराखण्ड से जुड़ी हुई हैं। मुख्यमंत्री ने सभी प्रवासी उत्तराखण्डियों का आह्वान करते हुए कहा कि वह साल में एक बार अपने प्रदेश उत्तराखण्ड ज़रूर आएँ। इससे उनकी भावी पीढ़ी को भी अपनी मातृभूमि से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अपने अप्रवासी भाई-बहनों और उत्तराखण्ड सरकार के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने तथा उनके निवेश प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक उत्तराखण्ड अप्रवासी सेल बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनियां भर में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। आज विदेशों में भी एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here