Home उत्तरकाशी पहाड़ से बुरी खबर: एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, माता-पिता...

पहाड़ से बुरी खबर: एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, माता-पिता भी पॉजिटिव

उत्तराखण्ड में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी है। देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती उत्तरकाशी के एक युवक की बृहस्पतिवार तड़के मौत हो गई। एम्स से आई जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव निकला। युवक के माता-पिता भी संक्रमित बताए जा रहे हैं। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के नजदीक एक मोहल्ले के युवक को सांस लेने में दिक्कत के चलते 22 जून को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले दिन ट्रूनेट मशीन से जांच में युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। दिक्कत बढ़ने पर उसे 24 जून की रात दून अस्पताल रेफर किया। यहां उसकी मौत हो गई। युवक की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी। लेकिन उसके पिता कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटे थे।  वह ट्रक के कारोबार से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से बुरी खबर: मंदिर जा रही महिला पर तेंदुआ का हमला, मौके पर मौत

सूत्रों के अनुसार, ट्रक यूनियन में पदाधिकारी होने की वजह से वह कलक्ट्रेट में हुई बैठकों में जाते रहे। हालांकि प्रशासन बीते माह से उनके किसी बैठक में शामिल होने की बात से इनकार कर रहा है, लेकिन फिर भी एहतियातन यूनियन से जुड़े चालकों और अन्य कर्मियों की उन्होंने सैंपलिंग कराने की तैयारी कर ली है। डीएम डॉ. आशीष चौहान के मुताबिक युवक की मौत का कारण एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (श्वसन संबंधी गंभीर परेशानी) है। पूर्व में युवक को निमोनिया की शिकायत होने का भी पता चला है।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार से श्रीनगर तक मचा हडकंप, मृतक दोनों युवक निकले कोरोना पॉजिटिव, जानिये सबकुछ


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here