Home उत्तराखंड डेब्यू मैच में उत्तराखंड की स्नेह राणा ने रचा इतिहास, गेंदबाजी के...

डेब्यू मैच में उत्तराखंड की स्नेह राणा ने रचा इतिहास, गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी मे भी कमाल

ब्रिस्टल में भारत और इंग्लेंड के बीच खेले जा रहे एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच में देहरादून की बेटी स्नेह राणा ने गेंदबाज़ी के बाद बैटिंग में भी जलवा दिखाया। उन्होंने भारत को हार से बचाने में अहम भूमिका निभाई और इंग्लैंड के विरुद्ध एकमात्र टेस्ट ड्रॉ करा दिया। फॉलोऑन खेलने उतरी भारतीय टीम के लिए स्‍नेह ने 154 गेंदों में 13 चौकों की मदद से नाबाद 80 रन की पारी खेली, जिसके चलते इंग्लैंड के हाथ से जीत फिसल गई। भारत ने पहली पारी में 231 तो दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 344 रन बनाए।27 वर्षीय स्‍नेह राणा ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करने से पहले गेंदबाजी में कमाल किया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद पहली पारी 9 विकेट पर 396 बनाकर घोषित की थी, जिसमें स्‍नेह ने चार विकेट चटकाए। वह एकमात्र टेस्ट में सबसे सफल गेंदबाजी रहीं। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: राज्य में 1 हफ़्ता और बढ़ सकता है कर्फ्यू, ये छूट देगी सरकार… आज जारी होंगे आदेश

उन्होंने यह विकेट उस समय चटकाए, जब इंग्लैंड की टीम एक विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही थी। स्‍नेह ने ब्यूमाउंट, ए जोंस, जी एलविस और श्रुबसोल जैसे खिलाड़ियों को पवेलियन का राह दिखाई। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट अपनी झोली में डाले। स्‍नेह राणा देहरादून की रहने वाली हैं। उनका जन्म 18 फरवरी, 1994 को यहां हुआ था। उन्होंने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था। वह पिछले पांच साल से टीम से बाहर थीं। लेकिन स्‍नेह को टेस्ट डेब्यू को मौका मिला तो उन्होंने खुद को साबित कर दिया। उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने पिता को खोया है। उन्होंने जब पहली पारी में दमदार गेंदबाजी की तो पिता को याद किया था। स्‍नेह ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैंने पिता को दो महीने पहले खो दिया था। यह मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि वह मुझे फिर से भारत के लिए खेलते देखना चाहता थे। वह मुझे उस भारत की जर्सी में फिर से देखना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका।’

उत्तराखंड: कुमाऊँ का लाल कर गया कमाल, पिता सेना में सूबेदार अब बेटा बना लेफ्टिनेंट


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here