Home उत्तराखंड उत्तराखंड: कुमाऊँ का लाल कर गया कमाल, पिता सेना में सूबेदार अब...

उत्तराखंड: कुमाऊँ का लाल कर गया कमाल, पिता सेना में सूबेदार अब बेटा बना लेफ्टिनेंट

देश की रक्षा में पीढ़ी दर पीढ़ी सेना में भर्ती होने वाले इस परिवार से बेहतर कौन जान सकता है जिस परिवार के 15 से अधिक लोग सेना में देश सेवा कर रहे हो और आज उनका एक और लाल कमीशन पाकर सेना में लेफ्टिनेंट बनकर देश सेवा को चुनते हुए अपने परिवार की रीति को आगे बढ़ा रहा है। जी हाँ हम बात कर रहे है लालकुआं के हल्दूचौड़ निवासी भगत सिंह धामी की जो सेना में लेफ्टिनेंट बन गए है। हल्दुचौड़ के परमा निवासी दुर्गा सिंह धामी के पुत्र भगत सिंह धामी सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: पौड़ी गढ़वाल में दर्दनाक सड़क हादसा…खाई में गिरी मैक्स… 1 ही गांव के 3 लोगों की मौत

उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ क्षेत्र में खुशी का माहौल है बल्कि माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा है मूल रूप से धारचूला के बंगापानी तहसील के रहने वाले इस परिवार की कई पीढ़ियां देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होती आई है। खुद लेफ्टिनेंट भगत सिंह धामी के पिता दुर्गा सिंह धामी सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं उनके दादा भी सेना में हवलदार के पद पर 1984 पर रिटायर हुए हैं उनके चाचा वीरेंद्र सिंह और खगेंद्र सिंह भी सेना में देश सेवा कर रहे हैं। घोड़ाखाल स्कूल सैनिक स्कूल से 12वीं तक शिक्षा लेने के बाद भगत सिंह धामी का एनडीए में चयन हुआ और 3 वर्ष के कठोर प्रशिक्षण के बाद 1 वर्ष की ट्रेनिंग आईएमए देहरादून के बाद अब वह लेफ्टिनेंट के रूप में देश सेवा करेंगे। भगत सिंह ने अपनी इस उपलब्धि पर अपने गुरुजनों और माता-पिता को इसका श्रेय दिया है।

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड हाइकोर्ट का एलान… चारधाम यात्रा पर फिलहार रोक… सरकार को दिए ये निर्देश


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here