Home उत्तराखंड केदारघाटी के राकेश ने 25 लाख की अंगूठी यात्री को वापस लौटायी,...

केदारघाटी के राकेश ने 25 लाख की अंगूठी यात्री को वापस लौटायी, पेश की ईमानदारी की मिसाल

जो लोग कहते हैं कि अब दुनिया में अब बेईमानों का राज है। चारो तरफ धोखेबाज, लुटेरे बैठें हैं ऐसे लोगों की सोच को बदल देने वाला काम उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के एक युवा ने किया है। केदारघाटी के युवा ने ईमानदारी की वो मिसाल पेश की है जिसे सुनकर हर कोई उसकी प्रशंसा कर रहा है। यहाँ पूरा मामला ये है कि कुछ दिन पहले 14 सितम्बर को राजस्थान में अलवर के राजन शर्मा नाम का एक व्यक्ति केदारनाथ यात्रा पर आये हुए थे। यहाँ पहुंचकर उन्होंने केदारनाथ के दर्शन तो किये लेकिन इस दौरान उनकी अंगूठी कहीं गिर गयी जब तक वो इसकी सुध लेते तबतक देर हो चुकी थी। जब राजन को अपनी 25 लाख की अंगूठी नहीं मिले तो वो काफी परेशान हो गए। 25 लाख की यह अंगूठी पूरे केदारनाथ में चर्चा का विषय बन गयी।

यह भी पढ़ें: पहाड़ में देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा, नदी में गिरी कार और मौके पर ही एक की मौत

कुछ वक्त बाद यह अंगूठी राकेश रावत गांव रामपुर न्यालसू को मिली और उन्होंने यात्री तक पहुंचाने के लिए सम्पर्क करना शुरू कर दिया और फिर जैसे तैसे वह राजस्थान के उस यात्री तक पहुंचे। इसके बाद यात्री से मिलने के बाद राकेश ने 25 लाख की वह अंगूठी उन्हें वापस लौटा दी। अंगूठी वापस मिलने के बाद यात्री राजन शर्मा की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो राकेश रावत की ईमानदारी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उसे पुरुष्कार स्वरुप नकद 51000रू दे दिये। यही है असली उत्तराखंड और केदारघाटी जहाँ की मिट्टी, देश के कोने कोने आज देवभूमि सिर्फ एक चीज़ के लिये जानी जाती है वो है ईमानदारी, गर्व है इस धरती पर ऐंसे लाल पैदा होते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से बुरी खबर: कोरोना पॉजिटिव अधिकारी की मौत, सचिवालय में शोक की लहर

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here