Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड से बुरी खबर: कोरोना पॉजिटिव अधिकारी की मौत, सचिवालय में शोक...

उत्तराखण्ड से बुरी खबर: कोरोना पॉजिटिव अधिकारी की मौत, सचिवालय में शोक की लहर

प्रदेश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा। संक्रमण खतरनाक स्तर तक जा पहुंचा है। कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ, इसके चलते जान गंवाने वाले मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। इसी बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है. सचिवालय में अनु सचिव के पद पर तैनात हरि सिंह की मौत हो गई है। हरि सिंह में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद बीते 9 सितंबर को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गुरुवार यानि आज सुबह उन्होंने अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: अब यहाँ अगले तीन हफ्ते शनिवार-रविवार को बंद रहेंगी दुकानें, व्यापारियों ने खुद लिया बड़ा फैसला

हरि सिंह खनन विभाग में अनु सचिव के पद पर तैनात थे. वह कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के काफी करीबी माने जाते थे। उनके निधन से सचिवालय कर्मियों में शोक की लहर है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार फैलते जा रहा है। कोरोना के बढ़ते केसो ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में एक दिन में कोरोना के डेढ़ हजार केस सामने आ रहे है। अनु सचिव हरि सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शोक जताया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ में काम से लौट रहे मजदूर पर खूंखार भालू का हमला, मौके पर ही दर्दनाक मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here