Home उत्तराखंड खुशखबरी: आज रात 8:30 बजे यहाँ से चलेगी ट्रेन, प्रवासियों को लाया...

खुशखबरी: आज रात 8:30 बजे यहाँ से चलेगी ट्रेन, प्रवासियों को लाया जायेगा हरिद्वार

लॉक डाउन में फंसे लोगों के लिये राज्य सरकार ने निर्णय किया था कि जो लोग 500 किमी तक की दूरी पर हैं उन्हें लाने के लिए बसें भेजी जायेंगी और जो इससे अधिक दूरी पर हैं उन्हें वापस उत्तराखंड लाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी। वहीँ इसी क्रम में अब पंजाब के अमृतसर से भी प्रवासी लोगों का वापस उत्तराखण्ड लाया जायेगा जोकि हरिद्वार पहुंचेंगे। जिन लोगों का पंजीकरण हो रखा है और जिन्हें कन्फर्मेशन मिल चुका है वही लोग आज घर जा सकेंगे। अमृतसर से ट्रेन आज रात 8:30 बजे निकलेगी यह जानकारी खुद उत्तराखण्ड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से दी है देखिये:

इस lockdown के दौरान अगर आपके पास है घर जाने का E-PAS तो यहाँ से करवाइये अपनी कैब Book, क्लिक करें

"खुशखबरी"पंजाब से चलेगी ट्रेनआज रात 08.30 बजे अमृतसर, पंजाब से प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार को प्रस्थान…

Gepostet von Uttarakhand Police am Mittwoch, 20. Mai 2020

इस lockdown के दौरान अगर आपके पास है घर जाने का E-PAS तो यहाँ से करवाइये अपनी कैब Book, क्लिक करें

लॉकडाउन में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए उत्तराखंड प्रशासन कड़ी मेहनत करने में लगा हुआ है और इसी का नतीजा है कि बड़ी संख्या में अबतक प्रवासियों को वापस उत्तराखंड लाया भी जा चुका है। सरकार के आंकड़े के अनुसार अब तक देशभर से 2 लाख 7 हजार लोग उत्तराखंड आने के लिए आवदेन कर चुके हैं।

इस lockdown के दौरान अगर आपके पास है घर जाने का E-PAS तो यहाँ से करवाइये अपनी कैब Book, क्लिक करें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here