Home उत्तराखंड पहाड़ में देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा, नदी में गिरी कार और...

पहाड़ में देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा, नदी में गिरी कार और मौके पर ही एक की मौत

उत्तराखंड में आये दिन होने वाले सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं इसी कड़ी में कल शाम एक और भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी है। यह घटना ऋषिकेश – गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की है जहाँ एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई है। इस कार में पांच लोग सवार थे जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य चार लोगों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। गुरुवार शाम को गंगोत्री हाईवे पर पर उपली खाड़ी के पास एक मारुति कार संख्या यूके 07 जेड-1792 अनियंत्रित होकर सड़क से 40 मीटर नीचे हेंवल नदी में गिर गई थी। जिसके बाद वहां पर लोगों की चीख-पुकार मची रही जैसे ही स्थानीय लोगों को दुर्घटना का पता वो तुरन्त मौके पर पहुंचे और साथ ही पुलिस को भी सूचना दी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से बुरी खबर: कोरोना पॉजिटिव अधिकारी की मौत, सचिवालय में शोक की लहर

जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तबतक पूरण सिंह (52) पुत्र रणजीत सिंह की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल थान गांव निवासी चालक प्रवीन सिंह (37) पुत्र प्रताप सिंह, प्रताप सिंह (42) पुत्र महेंद्र सिंह, चैत सिंह (48) पुत्र नारायण सिंह और विजेंद्र सिंह (37) पुत्र कुंवर सिंह को अस्पताल पहुंचाया। प्रवीन सिंह और प्रताप सिंह की हालत नाजुक होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बौराड़ी रेफर कर दिया गया। जबकि चैत सिंह और विजेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। यह सभी लोग ग्राम थान तहसील टिहरी के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से दुखद खबर: कुमाऊं रेजिमेंट के दो जवान शहीद, अंतिम विदाई में फूट-फूटकर रोया पूरा गाँव


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here