Home उत्तराखंड देवभूमि को राहुल द्रविड़ का प्रणाम, क्रिकेट कोचिंग से लिया ब्रेक, शानदार...

देवभूमि को राहुल द्रविड़ का प्रणाम, क्रिकेट कोचिंग से लिया ब्रेक, शानदार वादियों का ले रहे लुफ्त

पिछले काफी समय से महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का समय काफी व्यस्त रहा है क्यूंकि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनको जिम्मेदारी दी गयी थी भारतीय A टीम और साथ ही अंडर-19 टीम को कोचिंग देने की, और जबसे द्रविड़ कोच बने हैं तब से इन दोनों टीमों के खेल में काफी सुधार भी हुआ है और उसका एक शानदार नमूना देखने को तब मिला जब भारत ने अंडर-19 2018 का विश्व कप खिताब अपने नाम किया। और अब आजकल इन्डियन प्रीमियर लीग का बुखार पूरे भारत पर चढ़ा हुआ है और भारत के सभी बड़े क्रिकेट खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं, तो जिस कारण कोच राहुल द्रविड़ को भी एक अच्छा ब्रेक मिल गया है।

क्रिकेट से मिले इस ब्रेक का फायदा उठाने के लिए राहुल द्रविड़ ने उत्तराखंड को चुना है, यहाँ की शान्ति और आध्यात्मिकता ही एसी है कि जो हर किसी को अपना दीवाना बना देती है, तो इसी शान्ति के तलाश में राहुल द्रविड़ देहरादून पहुंचे हैं और जैसे ही लोगों ने उन्हें देहरादून एयरपोर्ट पर देखा सब लोग उनकी एक झलक देखने के लिए और साथ में फोटो लेने के लिए बेताब रहे, अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने भी अपने समर्थकों को निराश नहीं किया और उनके साथ फोटो खिंचवाते रहे।

अपने प्रशंसकों के साथ फोटो लेने के बाद महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ अपने परिवार के साथ मसूरी के लिए चले गये हैं और अब अगले कुछ दिन वो मसूरी की ही शानदार वादियों में रहने वाले हैं और यहाँ की सुन्दरता का लुफ्त उठाने वाले हैं इस दौरान द्रविड़ का ऋषिकेश और हरिद्वार भ्रमण का भी कार्यक्रम बन सकता है।