Home उत्तराखंड लंदन के फलक पर छाने को तैयार उत्तराखंड का लाल, चुनाव जीते...

लंदन के फलक पर छाने को तैयार उत्तराखंड का लाल, चुनाव जीते तो बनेगा इतिहास

उत्तराखंड के टिहरी जिले के भिलंगना विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाला एक दूरस्थ गाँव है चानी, इसी गाँव में सेना में तैनात जवान जगदंबा प्रसाद जोशी और उनकी पत्नी कमला देवी के हुए थे जयप्रकाश जोशी। क्यूंकि पिता के सेना में होने के कारण उनका एक जगह से दूसरी जगह लगातार ट्रान्सफर होता रहता था तो ऐसे में  बालक जयप्रकाश जोशी की प्रारम्भिक शिक्षा चाचा नागेन्द्र जोशी के साथ रह कर कांदीबली (मुम्बई) से पास की तो इन्टर की पढ़ाई उन्होंने  जीआईसी रामाश्रय रूदप्रयाग से पास की है।

अब क्यूंकि उनके चाचा के साथ ही उनका अधिकतम बचपन बीता है जो कि उस समय उत्तराखंड के अलग राज्य बनाने के आन्दोलन में एक प्रमुख चहरा थे तो जयप्रकाश जोशी का भी शुरू से ही राजनीति में जाने का काफी रुझान था, लेकिन जब उनके सर से उनके पिता का साया उठ गया तो घर की सारी जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गयी, और उसके बाद को काम करने के लिए एक कम्पनी की तरफ से लन्दन चले गये, और उसके बाद वो अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ लन्दन के ही होकर रह गये और जब उन्हें लंदन की नागरिकता मिली तो उसके बाद से ही जोशी यहां सामजिक कार्यों में काफी सक्रिय भूमिका निभाने लगे।

अब क्यूंकि उनका राजनीति में शुरू से ही रुझान था तो वो इंगलैंड की राजनीति में भी काफी पहले से सक्रिय हो गये थे और जिस तरह कुछ समय बाद उत्तराखंड में भी निकाय चुनाव हैं उसी तर्ज पर लन्दन में भी कुछ समय बाद निकाय चुनाव हैं और जयप्रकाश जोशी इस बार सत्तारूढ़ दल कंज़र्वेटिव पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर वहां पर चुनाव लड़ रहे हैं। और अब ऐसे में पूरे उत्तराखंड की नजरें उनकी जीत पर लगी हुई हैं और सब यही दुआ कर रहे हैं कि जयप्रकाश जोशी यह चुनाव जीत लें और सात समंदर पार भी उत्तराखंड का नाम रोशन करैं।