Home उत्तराखंड जंगली मशरूम खाने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत, दो...

जंगली मशरूम खाने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत, दो की हालत अब भी गंभीर

देवभूमि उत्तराखंड के पहाड़ों में उगाने वाले जंगली मशरूम खाने से टिहरी जिले में एक परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई है। सबसे पहले 1 अगस्त को घर में रहने वाले 4 वर्षीय लड़के अभिराज ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद तभी से बीमार चल रही उसकी मां अनीता देवी और उसकी बहन शिवानी की भी मौत हो गई है। मृतक अनीता देवी गर्भवती बताई जा रही है। वहीं मशरूम खाने से बीमार हुए परिवार के दो अन्य सदस्य जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।

ये पूरा वाकया है टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक के ग्राम गैर (नगुण) निवासी एक परिवार का। जहाँ परिवार में पांच सदस्य 30 अगस्त रात को जंगली मशरूम की सब्जी खाने से बीमार हो गए थे। अगले दिन परिवार के मुखिया शिवदास (65) और उनकी पत्नी छटांगी देवी (64), बेटे सुमन लाल की पत्नी अनीता (31), बेटी शिवानी (13) और बेटे अभिराज (4) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडीसौड़ में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी।

इसके बाद रात को अभिराज की तबीयत बिगडने पर परिजन उसे उपचार के लिए देहरादून लेकर आ गए थे। 1 अगस्त को देहरादून के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान अभिराज ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद अनीता देवी, शिवानी सहित शिवदास और छटांगी देवी को भी देहरादून इलाज के लिए भेजा गया। और अब कल यानी सोमवार 5 अगस्त को देहरादून के महंत इंदिरेश अस्पताल में सुबह अनीता देवी, उसकी बेटी शिवानी ने भी दम तोड़ दिया है। वहीं, शिवदास और उनकी पत्नी छटांगी देवी आईसीयू में भर्ती हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here