Home उत्तराखंड दर्दनाक हादसा: टिहरी में स्‍कूल का वाहन खाई में गिरा, नौ बच्‍चों...

दर्दनाक हादसा: टिहरी में स्‍कूल का वाहन खाई में गिरा, नौ बच्‍चों की मौत और आठ अन्य गंभीर घायल

देवभूमि उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान और परेशान है। टिहरी जिले के प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूली वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह मैक्‍स वाहन कंगसाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। हादसे में नौ बच्‍चों की मौत हो गई, जबकि नौ बच्‍चे घायल हो गए हैं। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर घायल बच्‍चों को एयर लिफ्ट कर देहरादून भेजा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मैक्‍स वाहन में कुल 17 बच्चे सवार थे। अभी मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। दो बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई थी। दुर्घटना के बाद वहां हर तरफ चीख और पुकार मची हुई थी जिसके बाद मौके पर तुरंत स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिश प्रशासन भी पहुँच गया था| जिसके बाद खाई में गिरे हुए मासूमों को वहां से बाहर निकाला गया| इसके बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो अस्पताल में ही बाकी बचे 7 बच्चों की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी है।

एसओ लंबगाव ने बताया कि घटना में नौ बच्चों की मौत हो गई है और आठ गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला हॉस्पिटल टिहरी लाया जा रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए बच्चों को देहरादून एयर लिफ्ट किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

मृतकों के नाम:
-ऋषभ उम्र 5 साल
-अयान उम्र 5 साल
-आदित्य उम्र 8 साल
-विहान उम्र 5 साल
-ईशान उम्र 6 साल
-अभिनव उम्र 6 साल
-साहिल उम्र 13 साल
-आदित्य उम्र 10 साल
-वंश उम्र 5 साल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here