Home उत्तराखंड कोरोना वारियर्स: परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए घर से...

कोरोना वारियर्स: परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए घर से दूर किराये पर रह रहे हैं पुलिस के जवान

हल्द्वानी में वनभूलपुरा क्षेत्र में जमातियों के कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद से प्रशासन ने इस इलाके को सील कर दिया है, जिसके बाद से इस इलाके मे कोई नहीं आ जा सकता है। लोग भी इस इलाके में आने से डर रहे है, यहाँ तक की लोग इस क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी के संपर्क में आने से भी डर रहे है। वहीँ पुलिसकर्मी इस क्षेत्र में घर घर जाकर लोगो की आवश्यक सामग्री, राशन, दूध और दवा की व्यवस्था कर रहे हैं। जिस कारण यह पुलिसकर्मी अपने घर भी नहीं जा पा रहे है।

ये भी पढ़ें: कोरोना के कर्मवीर: कांस्टेबल ने नवजात बेटे की मृत्यु के बाद भी चुनी ड्यूटी

खुद की जान की परवाह करे बिना ये जवान 20 दिनों से अपने परिवार से दूर रह रहे हैं। ऐसी ही कहानी वनभूलपुरा थाने के दो एसआई और सिपाही की है। जो रोज वनभूलपुरा इलाके में लोगों के घर घर जाकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं और उनकी आवश्यक सामग्री, राशन, दूध और दवा की व्यवस्था कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: देश ने खोया कर्नल नवजोत सिंह बल को, आखिरी सेल्फी में मुस्कराते रहे कर्नल

वनभूलपुरा थाने के एसओ सुशील कुमार ने बताया कि कभी तो परिवार के साथ फोन करने तक का समय नहीं मिल पाता है। मन में एक लक्ष्य है कि कोरोना को हराना है।

वही परवेज अली, सिपाही थाना वनभूलपुरा ने बताया, बीते माह जनता कर्फ्यू के दिन ही अपने बच्चों से मिलने गया था। इसके बाद जैसे ही पूरे देश लॉकडाउन हुआ सभी ड्यूटी पर लग गये थे। दिनरात फिल्ड में होने के कारण घर जाने में डर लगता है, इसलिए होटल में कमरा लेकर रह रहा हूं।

वनभूलपुरा थाने के एसआई संजीत राठौड़ ने भी बताया, दिन रात कोरोना संक्रमण वाली गलियों में गश्त करते रहते हैं। दिनभर स्वास्थ्य टीम के साथ सैकड़ों लोगों से पूछताछ करते हैं। घर जाने में डर लगता है। वीडियो कॉल करके ही बच्चों से बात कर लेते हैं। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से होटल में कमरा लेकर रह रहा हूं।

मनोज कुमार यादव, एसआई वनभूलपुरा ने बताया, सुरक्षा किट भी मिले हैं, लेकिन परिवार की चिंता परेशान करती है। बच्चे छोटे हैं, कमरे में जाते ही दौड़कर आ जाते हैं। क्षेत्र में जमातियों के कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से घर जाने में डर लगता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here