Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: घर पहुँचते ही रो पड़ी कोरोना वाॅरियर… डाॅक्टर के परिवार को...

उत्तराखण्ड: घर पहुँचते ही रो पड़ी कोरोना वाॅरियर… डाॅक्टर के परिवार को मोहल्ले वालों ने किया अलग

कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान बस सोशल मीडिया पर ही दिखाई देता है, लेकिन हकीकत ये है कि कोरोना मरीजों का इलाज करते वक्त कोरोना संक्रमित होने वाले कोरोना पाॅजिटिव डाॅक्टर का हौसला बढ़ाने के बजाय उनके मोहल्ले वालों ने उनके साथ कुछ ऐसी हरकत की, जिससे उनकी आंखे भर आई। डाॅक्टर ने अपने दर्द भी बयां किया है। लोगों के इलाज के लिए अपने परिवार से दूर रहीं। अपनी जान दांव पर लगाई, लेकिन लोगों ने उनको बदले में अपमान दिया।

यह भी पढिये: रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर: दिल्ली से लौटे 7 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव… मरीजों की संख्या 35

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक डाॅक्टर कोरोना से जंग जीतकर अपने घर पहुंची। उनके घर पहुंचने से पहले ही लोगों ने उनके घर के पास बेरीकेडिंग कर दी थी। किसी तरह वो जाली के कटे हिस्से से अपने घर पहुंच पाई। बजाया जा रहा है कि घर पर जाकर वो रो पड़ीं। उन्होंने डाॅक्टरों के एक ग्रुप में अपनी पीड़ा को बयां की है। उनका कहना है किहा कि वो संक्रमितों के इलाज के लिए अपने घर से दूर होटल में रहीं, लेकिन संक्रमित होने के बाद उनके परिवार के साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ। ये बहुत दुख देने वाला है। आस पड़ोस के लोगों ने उनके परिवार से दूरी बना ली।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में शादी के दिन दूल्हा रेप के आरोप में गिरफ्तार, खुद की भाभी ही है पीड़ित


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here