Home उत्तराखंड रावत सरकार का शानदार काम, इस दिन से शुरू होने वाली है...

रावत सरकार का शानदार काम, इस दिन से शुरू होने वाली है मोहकमपुर फ्लाईओवर पर आवाजाही

मोहकमपुर फाटक नाम सुनते ही दिल में एक टीस पैदा हो जाती है कि पता नहीं कितनी देर तक यहाँ पर जाम के झंझट को सहना होगा, ये वो जगह थी जहाँ पर गढ़वाल-कुमाऊं से आने वाले या फिर हरिद्वार-ऋषिकेश से आने जाने वाले या फिर आम देहरादून के निवासी को घंटो जाम में फंसे रहना पड़ता था। कई बार तो लोग इसलिए भी आवागमन नहीं करते थे कि पता नहीं हम अपने गन्तव्य तक इस मोहकमपुर फाटक की वजह से टाइम पर पहुंचेगे भी या नहीं पर अब ऐसा नहीं होने वाला है क्यूंकि जिस दिन का सभी देहरादून वासी और पहाड़ के आने-जाने वाले लोग सालों से इन्तेजार कर रहे थे वो अब हमसे कुछ ही दिन दूर है।

एक लंबे इन्तेजार के बाद मोहकमपुर में आरओबी तैयार हो गया है और इसे इतनी जल्द तैयार करने में एक ओर प्राशासन का हाथ तो है ही वहीँ दूसरी और आगामी 7 और 8 अक्टूबर को होने वाले उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट का भी इसमें बहुत बड़ा योगदान है क्यूंकि इसी समिट को देखते हुए यहाँ पर तेजी से काम करवाया जा रहा था। अब फैसला किया गया है कि आगामी 22 सितम्बर से आरओबी के एक लेन पर आवाजाही शुरू कर दी जायेगी और इनदिनों इसी दिशा में यहाँ पर सौंदर्यीकरण का काम तीजी से किया जा रहा है और यहाँ पर आवाजाही शुरू होने के बाद निर्बाध रूप से लोग कर आना-जाना कर पायेंगे।

पिछले दो सालों से मोहकमपुर फ्लाईओवर का काम किया जा रहा था और इस दौरान यहाँ पर आम जनता को बड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता था। अब जब ये काम लगभग पूरा हो गया है तो निर्णय लिया गया है कि 22 सितम्बर से एक लेन पर यातायात चालू कर दिया जाएगा और उसके कुछ दिन बाद यानी 30 सितम्बर से पूरे फ्लाईओवर पर आवागमन चालू कर दिया जाएगा। इन्वेस्टर समिट को देखते हुए ही पिछले कुछ समय से इस काम ने तेजी पकड़ी थी आपको बता दें कि ये फ्लाईओवर 1030 मीटर लंबा है और ये 4 लेन में बना हुआ है इस दौरान इसके पूरे निर्माण में लगभग 60 करोड़ तक का खर्चा हुआ है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here