Home उत्तराखंड यमकेश्वर: किमसार सड़क पर एक साल बाद तक नही बना पुश्ता, पूरा...

यमकेश्वर: किमसार सड़क पर एक साल बाद तक नही बना पुश्ता, पूरा क्षेत्र खतरे की जद में

डांडामंडल की जीवन रेखा कहे जाने वाला कौड़िया किमसार सड़क इस खस्ताहाल में है कि पता नहीं चलता कि सड़कों पर गढ्ढे हैं, या गढ्ढों पर सड़क। वैसे कौड़िया किमसार सड़क डांडामण्डल और यमकेश्वर के हर चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनकर उभरती है, उस समय किये गये वादों से तो लगता है कि सड़क ऐसी बनेगी कि दोबारा शायद पता नहीं कितने सालों में बन पायेगी। डांडामण्डल क्षेत्र के दर्जनों गॉव के लिए यह आधारभूत सड़क है, यहॉ से हर रोज सामान्य दिनों में 200 से ज्यादा लोग आवाजाही करते हैं। यह सड़क हमेशा शुरू से ही पार्क के मध्य होने के कारण चर्चा और विवादों में रही है।

यह भी पढ़िये: गढ़वाल ब्रेकिंग: पहाड़ में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी आल्टो कार… मौके पर ही मौत

डांडामण्डल किमसार के निवासी दीपक कण्डवाल, और ग्राम प्रधान मल्ला बणास के बचन बिष्ट ने बताया कि लोहा सिद्ध के पास पिछले साल से पुश्ता गिरा हुआ है, पिछले पंचायत चुनाव से पहले इस सड़क को दो माह बाद बनाने की घोषणा हुई थी, लेकिन आठ माह व्यतीत हो गये हैं और अभी तक सड़क तो दूर पुश्ता तक नहीं बन पाया है। दीपक कण्डवाल ने बताया कि हर रोज इस सड़क पर लोगों की आवाजाही होती है, पुश्ता टूटने के कारण वहॉ पर वाहन चालकों के मन में हमेशा भय बना रहता है, सब जान को जोखिम में डालकर उस जगह से गुजरने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: घर पहुँचते ही रो पड़ी कोरोना वाॅरियर… डाॅक्टर के परिवार को मोहल्ले वालों ने किया अलग

ग्राम प्रधान मल्ला बणास बचन बिष्ट का कहना है कि यदि यह पुश्ता बरसात से पहले नही बनाया गया तो सड़क पूरी तरह जमीनाजाद हो जायेगी और पूरा डांडामण्डल क्षेत्र का सम्पर्क मुख्य बाजार हरिद्वार ऋषिकेश से कट जायेगा। यह वैसे पार्क प्रशासन के अन्तर्गत आता है लेकिन सड़क का रखरखाव लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के द्वारा किया जाता है। उन्होनें यह भी बताया कि भूस्खलन होने के कारण सड़क बिल्कुल गहरी खायी के ऊपर से हाईटेंशन लाईन की तरह गुजर रही है, पुश्ते का आधा ही निर्माण हुआ है, वहॉ पर रखे मिट्टी और रेत के कठ्ठे भी अभी दो दिन पूर्व ही बारिश से ही घंसकर नीचे चले गये हैं, आने वाली बरसात तो इस सड़क के लिए मुसीबत बनकर उभरेगी, यदि समय रहते पुश्ते का निर्माण नहीं होता है, तो क्षेत्र के निवासियों के लिए आवाजाही की बड़ी समस्या हो जायेगी।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर: दिल्ली से लौटे 7 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव… मरीजों की संख्या 35

बता दें कि इस पुश्ते को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज उठायी, लेकिन वह आवाज सोशल मीडिया तक ही सीमित रह गयी और पुश्ते का निर्माण नहीं हो पाया। पुश्ता टूटने से सड़क खतरे की जद में है, यदि यह पुश्ता नहीं बनता है तो आने वाली एक बरसात पूरी सड़क को खाई में तब्दील कर देगी और तब आने जाने का एक मात्र मोटर मार्ग से सारा क्षेत्र बंचित रह जायेगा।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ में तैनात सब इंस्पेक्टर रोबिन बिष्ट की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here