Home उत्तराखंड उत्तराखंड में चीन से लगती सीमा पर यहाँ बनेगी और हवाई पट्टियाँ,...

उत्तराखंड में चीन से लगती सीमा पर यहाँ बनेगी और हवाई पट्टियाँ, युद्ध की स्थिति में होगा बड़ा महत्व

अगर पिछले 2-3 सालों पर नजर डालें तो भारत और चीन के सम्बन्ध काफी खराब चल रहे हैं जिसका कि सबसे बड़ा कारण पिछले साल डोकलाम विवाद भी है, उस समय तो भारत की कोशिशें रंग लायी थे और चीन को अपनी सेना वहां से वापस भेजनी पड़ी थी, इस सारे घटनाक्रम के बाद भारतीय सेना काफी सक्रिय हो गयी थी, और अगर बात उत्तराखंड की करी जाए तो प्रदेश का काफी सारा हिस्सा चीन से जुड़ा हुआ है जिसके कारण सामरिक दृष्टि से भी यह बहुत महत्वपूर्ण  है। जिसके कारण सेना उत्तराखंड में लगातार सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी कर रही है इसी सिलसिले में कुछ समय पूर्व सेना के आला अधिकारियों और प्रदेश सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जिसमें वायु सेना ने उत्तराखंड में प्रस्तावित यूनिटों की जानकारी देने के साथ ही इनके सामरिक महत्व के बारे में बताया।

इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद निर्णय लिया गया था कि चमोली जिले के गैरसैंण और अल्मोड़ा जिले के चौबटिया के बीच हवाई पट्टी बनायी जायेंगी क्यूंकि युद्ध की आपात स्थिति आती है तो वायु सेना के जो सबसे निकटवर्ती केंद्र हैं वो सहारनपुर और बरेली हैं जहाँ से चीन बॉर्डर तक का हवाई सफ़र एक घंटे के आस पास का है तो इसे और कम करने के लिए ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि प्रदेश में इन दो जगहों पर हवाई पट्टी बनायी जायेंगी, और अगर ये दोनों हवाई पट्टी अस्तित्व में आती हैं तो उत्तराखंड में हवाई पट्टियों की कुल संख्या पांच हो जायेगी क्यूंकि अभी तक गोचर, चिन्यालीसाड़ व नैनीसैनी में तीन हवाई पट्टियाँ मौजूद हैं, पर इन सभी जगहों पर सेना अगर अपने बड़े जहाज उतारती है तो उन्हें खासी दिक्कत होती है इस कारण भी नयी हवाई पट्टियों का निर्माण महत्वपूर्ण है।