Home उत्तराखंड अगर आपने भी सेना में भर्ती के लिए आवेदन किया है तो...

अगर आपने भी सेना में भर्ती के लिए आवेदन किया है तो जानिए कब और कहां होंगी भर्ती रैली

तीन से 14 अप्रैल तक कोटद्वार में होने वाली सेना भर्ती रैली को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। कौड़िया स्थित गबर सिंह कैंप में होने वाली सेना की भर्ती में युवाओं को ऊंचाई में छूट दिए जाने के कारण अधिक युवाओं के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।भर्ती के लिए काशीरामपुर तल्ला में पहले युवाओं को एकत्र करने के लिए बैरीकेटिंग बनाए गए हैं। उसके बाद उन्हें अपने प्रमाणपत्रों की जांच और प्रारंभिक ऊंचाई की जांच के लिए कैंप के अंदर भेजा जाएगा। इसके बाद दौड़ और अन्य शारीरिक परीक्षण होंगे। शांति पूर्व सेना भर्ती को संपन्न कराने के लिए कैंप के बाहर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।सेना भर्ती निदेशक कर्नल आरएस चट्ठा ने बताया कि सेना द्वारा ऊंचाई में छूट देने के बाद इस बार भर्ती के किए अधिक युवाओं के आने की संभावना है। युवाओं की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जिला और तहसील स्तर पर भर्ती की व्यवस्था की गई है। उन्होंने युवाओं को भर्ती कराने के नाम पर दलाली करने वाले दलालों से सावधान रहने की अपील की है।

जानिए कब होगी कहां की भर्ती

03 अप्रैल- जिला उत्तरकाशी की तहसील पुरोला, मोरी, राजगढ़ी, डूंडा, चिन्यालीसौड़ और भटवाड़ी। टिहरी गढ़वाल जिले की नरेंद्रनगर तहसील।

04 अप्रैल-जिला टिहरी गढ़वाल की तहसील घनसाली, देवप्रयाग, प्रतापनगर, जाखणीधार, टिहरी और धनौल्टी।

05 अप्रैल-जिला पौड़ी गढ़वाल की तहसील पौड़ी, थलीसैंण और यमकेश्वर।

06 अप्रैल-जिला पौड़ी गढ़वाल की तहसील धुमाकोट, कोटद्वार और लैंसडौन तहसील।

07 अप्रैल-जिला पौड़ी गढ़वाल की तहसील सतपुली, श्रीनगर और चौबट्टाखाल। जिला चमोली की तहसील पोखरी और चमोली।

08 अप्रैल-जिला चमोली की तहसील जोशीमठ, कर्णप्रयाग, थराली और गैरसैंण।

09 अप्रैल-जिला रुद्रप्रयाग की तहसील उखीमठ, रुद्रप्रयाग और जखोली।

10 अप्रैल-जिला हरिद्वार की तहसील रुड़की, हरिद्वार और लकसर तहसील। जिला देहरादून की विकास नगर तहसील।

11 अप्रैल-जिला देहरादून की तहसील चकराता, त्यूनी, कलसी, देहरादून और ऋषिकेश।

12, 13 और 14 को रिजर्व रखा गया है।