Home उत्तराखंड उत्तराखंड में इन जगहों के लिए अगले 36 घंटे लेकर आयेंगे आफत,...

उत्तराखंड में इन जगहों के लिए अगले 36 घंटे लेकर आयेंगे आफत, बारिश, शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

पिछले कुछ दिनों से पूरी देवभूमि उत्तराखंड कड़ाके की सर्दी की चपेट में है इसी का नतीजा है कि प्रदेश के 11 शहरों में तापमान न्यूनतम पांच डिग्री सेल्सियस से भी कम चला गया है। इसमें भी बात अगर पहाड़ी शहरों की करैं तो पिछले तीन दिन से अल्मोड़ा में तापमान शून्य से नीचे चल रहा है यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 3.1 डिग्री नीचे रहा। अल्मोड़ा के अलावा पिथौरागढ़ और जोशीमठ में भी न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस के पास रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गुरुवार यानी 20 दिसम्बर से शीतलहर चल सकती है और इसका भी मैदानी इलाकों में जबरदस्त प्रकोप देखने को मिल सकता है। भले ही पूरे दिनभर चटख धूप निकल रही हो पर इसके बावजूद सर्द हवा लोगों की बेचैनी बढ़ा रही है।

इन सभी के बीच उत्तराखंड के मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी कर दिया है मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 36 घंटे मैदानी इलाकों में शीतलहर और पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाने के साथा साथ, पाला गिरने के भी काफी ज्यादा आसार नजर आ रहे हैं। वहीँ मैदानी इलाकों में दिन गुजरने के साथ-साथ ठिठुरन बढ़ सकती है। उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में बर्फबारी लगातार हो रही है जिससे ठंड और भी ज्यादा बढ़ रही है। राजधआनी देहरादून में ही रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा। इसलिए मौसम विभाग ने अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, चमोली जिलों के लोगों को सावधान रहने की सख्त जरूरत है पर्वतीय क्षेत्रों में 25 तारीख के बाद बारिश की संभावना भी बन रही है। मैदानी इलाकों में भी 25 तारीख के बाद ठंड का प्रकोप और भी ज्यादा बढ़ सकता है।

विभिन्न शहरों का न्यूनतम तापमान–

अल्मोड़ा -3.1

जोशीमठ 1.1

पिथौरागढ़ 1.1

उत्तरकाशी 4.8

देहरादून 5.6

पंतनगर 3.2

नई टिहरी 4.4

मुक्तेश्वर 3.5

चम्पावत 3.9

मसूरी 4.6

यूएसनगर 3.2

हरिद्वार 3.4


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here