Home उत्तरकाशी गंगोरी पुल फिर से टूटा बिना इसके गंगोत्री धाम नहीं जा पायेंगे...

गंगोरी पुल फिर से टूटा बिना इसके गंगोत्री धाम नहीं जा पायेंगे चारधाम यात्रा में श्रधालु, प्रशासन में हडकंप

बात है 14 दिसम्बर 2017 की जब उत्तरकाशी में नदी पर बना हुआ गंगोरी पुल टूट गया था, ये एकमात्र पुल है जो उत्तरकाशी से गंगोत्री के लिए जाता था और साथ ही चीन बॉर्डर जाने के लिए भी यही एक पुल सहारा था पर उस दिन ओवरलोडेड ट्रकों के कारण ये पुल टूट गया था और जिसे उस समय प्रशासन की सक्रियता के कारण लगभग 25 दिन बाद यानी 10 जनवरी को फिर से तैयार कर दिया गया था और फिर से इस पर आवाजाही शुरू हो गयी थी तब जाकर सबने राहत की सांस ली थी।

पर अब आज यानी रविवार 1 अप्रैल को पुनः लगभग 11 बजे ये पुल फिर से ओवरलोडेड ट्रक के कारण टूट गया है, जैसे ही ये खबर प्रशासन को मिली अफरा तफरी मच गयी है और इस टूटे पुल ने निर्माण एजेंसी और पुलिस-प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिये हैं एक बार फिर पुल टूटने से गंगोत्री घाटी पूरी दुनियां से अलग थलग पढ़ गयी है।

इस पुल के कारण आगामी 18 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा भी बुरी तरह से प्रभावित होगी क्यूंकि गंगोत्री धाम जाने के लिए गंगोरी पुल ही एकमात्र सहारा था और अब मात्र 17 दिन यात्रा शुरू होने के लिए शेष हैं और दूसरी तरफ पिछले काफी समय से भारत के चीन से भी सम्बन्ध काफी तनावपूर्ण चल रहे हैं और चीन बॉर्डर पर जाने के लिए भी यही पुल एकमात्र सहारा था। अब इस टूटे पुल ने पुलिस पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं आखिर क्यों बार बार ओवरलोडेड ट्रकों को पुल पर जाने दिया जाता है।