Home उत्तराखंड कोरोनावायरस इफ़ेक्ट: उत्तराखंड में अब आठवीं तक के छात्र बिना परीक्षा के...

कोरोनावायरस इफ़ेक्ट: उत्तराखंड में अब आठवीं तक के छात्र बिना परीक्षा के ही जायेंगे अगली कक्षा में

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रदेश सरकार लगातार जरुरी कदम उठा रही है। स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक के लिए बंद करने के आदेश के बाद अब आठवीं तक के सभी छात्रों की परीक्षाओं को रद्द भी कर दिया गया है। और अब इन कक्षाओं के छात्रों को पूर्व मूल्यांकन के आधार पर पास माना जाएगा। हालांकि 9वीं और 11वीं कक्षाओं की गृह परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कराई जाएंगी। इसके अलावा प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से इस संबंध में आदेश जारी जारी कर दिया गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 31 मार्च तक के लिए अवकाश घोषित किया गया है। जिसे देखते हुए निजी स्कूलों की ओर से गृह परीक्षाएं कराए जाने के लिए शासन से समय मांगा गया था। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कुछ निजी स्कूलों में शिक्षकों को उपस्थित होने के लिए कहा जा रहा है।

आपको बता दें नए शैक्षिक सत्र की शुरूआत एक अप्रैल से होती है। लेकिन, सरकार के इस फैसले से नया शैक्षिक सत्र भी पिछड़ जाएगा। एक अप्रैल के बाद परीक्षा होने और परिणामों की घोषणा में कई दिन का समय लग सकता है। जिससे अप्रैल 15 के बाद नए सत्र के शुरू होने की संभावना है। आर मीनाक्षी सुंदरम ने स्पष्ट किया कि निजी स्कूल गृह परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए समय देने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद शनिवार को शासन ने यह निर्णय लिया है। अब स्कूल और आंगनबाड़ी के बाद राज्य के सभी कॉलेज, सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स 31 मार्च तब बंद रहेंगे। लेकिन मेडिकल कॉलेज खुले रहेंगे। वहीं राज्य में आइसोलेशन वार्ड के लिए 50 करोड़ की राशि मंजूर की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here