Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग के लड़कों की बनायी लघु फिल्म ‘पताल ती’ के लिए ऑस्कर...

रुद्रप्रयाग के लड़कों की बनायी लघु फिल्म ‘पताल ती’ के लिए ऑस्कर की उम्मीदें बढ़ीं, जानिए कहानी

उत्तराखंड की संस्कृति और वहां की परंपराओं को फिर से जीवित करने की जिम्मेदारी लेते हुए उत्तराखंड के युवा लगातार आगे बढ़ रहे हैं और बड़े-बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं। बात की जाए शॉर्ट फिल्म्स की तो शॉर्ट फिल्म्स में भी उत्तराखंड के युवा शानदार काम कर अपनी प्रतिभा का जीता जागता उदाहरण दे रहे हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जिसको सुनकर आपके मन में भी ऐसे युवाओं के प्रति सम्मान जाग उठेगा जो कि दिन रात मेहनत कर मुश्किल परिस्थितियों में भी शूटिंग करके उत्तराखंड के कल्चर को, वहां की परंपराओं को और वहां पर रहने वाले लोगों के जीवन को हूबहू एक दर्पण की तरह आप तक लाते हैं।

उत्तराखंड से बड़ी खबर: मेहंदी सूखने से पहले ही नवविवाहिता की हत्या, पति पुलिस हिरासत में

39वें बुसान अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल (कोरिया) में पहली बार उत्तराखंड में बनी एक लघु फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। पताल ती (होली वाटर) लघु फिल्म का दुनियाभर के 2548 फिल्मों में टॉप 14 में चयन हुआ है। यह लघु फिल्म भोटिया जनजाति की एक लोक कथा पर आधारित हैं। बुसान के प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल के चयन के बाद इसके प्रतिष्ठित फिल्म फेयर पुरस्कार ऑस्कर के लिए नामित होने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। अगर ये फिल्म टॉप 14 में से टॉप एक में आती है तो यह ऑस्कर के लिए जाएगी। स्टूडियो यूके13 की टीम ने फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म के निर्माता निर्देशक संतोष सिंह रावत और मुकुंद नारायण ने इस फिल्म में हिमालय क्षेत्र के एक गांव के जीवन का फिल्मांकन किया है। इस फिल्म के लिए टीम ने 20 दिन में 4500 मीटर की ऊंचाई तक 300 किमी से ज्यादा पैदल यात्रा की है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की हो रही पिटाई… बरसाए जा रहे हैं डंडे

यह फिल्म भोटिया जनजाति की लोक कथा पर आधारित है जिसमें एक किशोर पोता अपने मरणासन दादा की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए भूत और भौतिक के बीच की दूरी को नापता है। प्रकृति और जीवन के बीच संघर्ष इस फिल्म को मानवीय रूप से भी संवेदनशील व भावपूर्ण बना देता है। फिल्म में प्राकृतिक रोशनी का बेहतरीन उपयोग किया गया है। साथ ही कलाकारों के नाममात्र संवाद ने भी इसे खास बनाया है। फिल्म में आयुष रावत धन सिंह राणा, कमला कुंवर, भगत बुरफाल ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर गजेंद्र रौतेला व सत्यार्थ प्रकाश शर्मा हैं।  फिल्मांकन बिट्टू रावत व दिव्यांशु रौतेला ने किया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here