Home उत्तराखंड ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर 20 मीटर चौड़ा निर्माणाधीन पुल गिरा, एक की...

ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर 20 मीटर चौड़ा निर्माणाधीन पुल गिरा, एक की मौत और 14 लोग घायल

उत्तराखंड में बदरीनाथ हाइवे पर ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश से आगे गूलर में बन रहे पुल की लेंटर डालने के दौरान शेटरिंग गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि 14 मजदूर घायल हो गए हैं। पुलिस ने चार घायलों को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश और अन्य घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे ऋषिकेश से करीब 25 किलोमीटर दूर गूलर में हादसा उस समय हुआ, जब बीस मीटर चौड़े पुल पर लिंटर डाला जा रहा था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: साइकिल चला रहे दो मासूमों को कार सवार ने रौंदा… दोनों की हुई मौत

सोमवार को पुल का स्लैब पड़ना था। 90 मीटर पुल का आधा हिस्सा पहले बन चुका है। अब 45 मीटर का निर्माण होना था। निर्माणाधीन हिस्से की शटरिंग गिरी है। पुल पर मेठ के अनुसार 15 मजदूर काम कर रहे थे। पुल के अचानक हिलने पर एक मजदूर सुरक्षित बच गया। जबकि शेष 14 मजदूर पुल के साथ नीचे गिर गए। लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके सुधांशु ने एनएच के चीफ इंजीनियर को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी। जांच के लिए टीम को भी रवाना कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: डाकघर खाता धारकों के लिये जरूरी खबर, कम बैलेंस पर लगेगा इतने का जुर्माना

हादसे में ये लोग हुए घायल

-रियाज पुत्र मेहंदी हसन अमरोहा

-रितिक निवासी मुजफ्फरनगर

-जावेद अली पुत्र साधू सहारनपुर

-नौशाद पुत्र समीर निवासी सहारनपुर

-बृजेश पुत्र राधा सा निवासी बिहार

-जावेद पुत्र जमशेद निवासी मिर्जापुर

-वामिक पुत्र सलीम निवासी मिर्जापुर

-अनस पुत्र मुरसलेम निवासी मिर्जापुर

-कादिर पुत्र जमशेद

-मेहताब पुत्र शमशाद

-मुस्तफा पुत्र कयूम


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here