Home अन्य ख़बरें डाकघर खाता धारकों के लिये जरूरी खबर, कम बैलेंस पर लगेगा इतने...

डाकघर खाता धारकों के लिये जरूरी खबर, कम बैलेंस पर लगेगा इतने का जुर्माना

अगर आपका डाकघर में बचत खाता है तो आपके लिए यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है। प्रवर डाक अधीक्षक अधिकारी ने सभी डाकघरों में बचत खाते की न्यूनतम दरें 500 रुपये निर्धारित कर दी है। विभाग न्यूनतम राशि से कम बैलेंस पर 100 रुपये का जुर्माना वसूल करेगा।

प्रवर डाक अधीक्षक अनसूया प्रसाद चमोला ने कहा कि कोशिश है कि डाक बचत खातों को सक्रिय किया जा सके और साथ ही डाक खाताधारकों को अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराने का भी प्रयास है। जीपीओ व अन्य शाखाओं में खाताधारकों को सूचना देने के लिए नोटिस भी लगाए गए हैं। खाते में 500 रुपये से कम बैलेंस वाले खाताधारकों को मैसेज के जरिए भी न्यूनतम राशि जमा न करने पर 100 रुपये की पेनल्टी की जानकारी दी जा रही है।

विभाग ने बताया कि, डाक बचत खाते में न्यूनतम 500 रुपये रखने का नियम एक साल पहले लागू किया गया था, लेकिन किसी तरह की पेनल्टी की व्यवस्था नहीं थी। जिसे खाताधारकों ने न्यूनतम राशि रखने की बाध्यता को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके चलते अब विभाग ने अब न्यूनतम बैलेंस होने पर जुर्माना अनिवार्य कर दिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here