Home उत्तराखंड 6 मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट… आज महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर मंदिर...

6 मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट… आज महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर मंदिर में हुई घोषणा

आज एक मार्च महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर 12वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। साल 2022 में केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए 6 मई को प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर खोले जाएंगे। रुद्रप्रयाग में स्थित पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर को नौ क्विंटल फूलों से सजाया गया है। आज मंगलवार को पंचांग गणना के अनुसार भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान किया गया। साथ ही ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह में चार पहर की विशेष पूजा-अर्चना भी होगी।

रुद्रप्रयाग के लड़कों की बनायी लघु फिल्म ‘पताल ती’ के लिए ऑस्कर की उम्मीदें बढ़ीं, जानिए कहानी

श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल एवं सुपरवाइजर युद्धवीर पुष्पवाण ने बताया कि पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर को गेंदा सहित विभिन्न प्रकार के नौ क्विंटल फूलों से सजाया गया है। साथ ही चारों तरफ आम, पीपल के पत्तों की सैकड़ों माला भी लगाई गई है।

उत्तराखंड से बड़ी खबर: मेहंदी सूखने से पहले ही नवविवाहिता की हत्या, पति पुलिस हिरासत में

मंदिर के पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग, गंगाधर लिंग और शिव लिंग ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पंचकेदार गद्दीस्थल के गर्भगृह में चार पहर की पूजा होगी, जिसमें श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। दूसरी तरफ सुबह 9.30 बजे केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में पंचपुरोहितों की ओर से पंचांग गणना से श्रीकेदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि और समय तय किया गया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की हो रही पिटाई… बरसाए जा रहे हैं डंडे

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here