Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड का एक और लाल देश के लिए शहीद, पत्नी और बेटियों...

उत्तराखण्ड का एक और लाल देश के लिए शहीद, पत्नी और बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल

बॉर्डर पर हमारे सैनिकों के शहीद होने का सिलसिला अभी भी जारी है इसी बीच देवभूमि उत्तराखंड के साथ -साथ समूचे देश के लिए बुरी खबर है। हिमाचल में तैनात उत्तराखंड का एक और जांबाज सिपाही देश के लिए शहीद हो गया है। फौजी नायब सूबेदार मुकेश प्रसाद भट्ट टिहरी गढ़वाल जनपद के भिलंगना ब्लॉक पाली मगरों गांव निवासी थे।  जो कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश बॉर्डर पर 51 इंजीनियर रेजिमेंट बटालियन में तैनात थे।  हालांकि उनके शहीद होने के पीछे पुख्ता कारणों को पता नहीं लग पाया है मगर बताया जा रहा है कि सीज फायर के दौरान गोली लगने से सूबेदार मुकेश प्रसाद भट्ट शहीद हुए है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: ढाई साल के कोरोना पॉजिटिव बच्चे की इलाज के दौरान मौत, बेस हॉस्पिटल से दून किया था रेफर

उनके शहादत की खबर सुन कर परिवार में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।  बूढ़े मां-बाप, पत्नी और बच्चो का रो -रो कर बुरा हाल है।  भारत मां की रक्षा में वीर शहीद अपनी शहादत के पीछे पत्नी राखी, दो जुड़वा मासूम और अपने भरपूर परिवार से हमेशा के लिए काफूर हो गए है। उनके दो भाई हैं। उनके बड़े भाई भी उत्तराखंड पुलिस में तैनात हैं और दूसरे भाई उन्हीं के माता-पिता के साथ गांव में रहते हैं। उनकी शहादत की खबर सुनकर टिहरी स्थित उनके गांव में भी मातम पसर गया है और उनके बूढ़े मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। अपने बेटे की शहादत की खबर सुनकर उनकी मां के आंसू भी थम नहीं रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड आने वाले ध्यान दें: अब बॉर्डर पर भी होगा कोरोना टेस्ट, पढ़िए नई गाइडलाइन


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here