Home उत्तराखंड उत्तराखंड आने वाले ध्यान दें: अब बॉर्डर पर भी होगा कोरोना टेस्ट,...

उत्तराखंड आने वाले ध्यान दें: अब बॉर्डर पर भी होगा कोरोना टेस्ट, पढ़िए नई गाइडलाइन

राज्यसरकार ने राज्य में आ रहे प्रदेशवासियों को एक बड़ी राहत दी है। अभी तक राज्य में प्रवेश करते समय स्मार्ट सिटी पोर्टल में अपनी कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट को अपलोड करना होता था। विकल्प के तौर पर अब प्रदेश में आ रहे लोगों की सुविधा के लिये बार्डर पर ही कोरोना टेस्ट हो सकेगा। इसके लिये आ रहे लोगो को भुगतान स्वयं करना होगा। यदि कोई पहले से टेस्ट कराकर रिपोर्ट अपलोड कराकर आना चाहता है तो वो ऐसा भी कर सकता है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: सेकेण्ड हैण्ड स्कूटी लेने गये थे पति पत्नी, दो दिन बाद नदी में मिली दोनों की लांश.. परिवार में कोहराम

आदेशो में कहा गया है कि केंद्र सरकार के अनलॉक 4 मे जारी दिशा निर्देशों के क्रम में यह आदेश जारी किया जा रहा है। जिला प्रशासन बार्डर पर कोविड टेस्ट का पर्याप्त इंतजाम करायेगा यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो इलाज से लेकर दूसरे सभी व्यवस्थायें दुरूस्त करना भी जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर सभी जरूरी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुये ही संबंधित व्यक्ति को आगे जाने दिया जायेगा। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनना जरूरी होगा। यदि भविष्य में उनकी तबियत खराब महसूस होती है तो संबंधित व्यक्ति को तत्काल इसकी सूचना निकटतम अस्पताल अथवा जिला प्रशासन को देनी भी जरूरी होगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक हादसा, 150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार… 3 लोगों की दर्दनाक मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here