Home उत्तराखंड New Year 2021: न्यू ईयर मनाने मसूरी जाने से पहले जान लें...

New Year 2021: न्यू ईयर मनाने मसूरी जाने से पहले जान लें ये ट्रैफिक प्लान…

मसूरी में नए साल की पूर्व संध्या और अगले दो दिनों तक यातायात प्लान लागू किया जाएगा। इस दौरान शहर की कुछ सड़कों पर रूट डायवर्जन व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही 31 दिसंबर से एक जनवरी 2021 तक यहां पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है। देहरादून यातायात एसपी प्रकाश चंद ने इस प्लान के बारे में जानकारी दी है।

देहरादून से आने वाला यातायात मेन रोड से किंक्रेग आएगा। वहां से लाइब्रेरी को जाने वाला यातायात लाइब्रेरी की तरफ जाएगा और पिक्चर पैलेस वाला पिक्चर पैलेस और लंढौर, लाल टिब्बा वाला ट्रैफिक पिक्चर पैलेस होते हुए वाया घंटाघर मलिंगधार को जाएगा।

मसूरी आने वाले वाहनों में से फोर व्हीलर के लिए लाइब्ररी में एमडीडीए पार्किंग और कैम्प्टी स्टैंड पार्किंग व टू व्हीलर के लिए मसूरी मॉर्डन स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। पिक्चर पैलेस की तरफ राधा कृष्ण मंदिर के पास पार्किंग, एमडीडीए पार्किंग और टाउन हॉल पार्किंग पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी ।

– लाल टिब्बा से देहरादून जाने वाला यातायात मलिंगधार तिराह से पुरानी टिहरी रोड होते हुए बाटा घाट, वुडस्टॉक स्कूल से टिहरी बाईपास होते हुए जेपी बैंड से वन वे व्यवस्था से बार्लोगंज होते हुए देहरादून जा सकेगा।
– देहरादून जोन वाले सभी वाहन जेपी बैंड से वाया बार्लोगंज होते हुए जाएंगे।
– पिक्चर पैलेस से देहरादून जाने वाला यातायात बड़े मोड़ से होते हुए वाइनबर्ग एलन स्कूल से टिहरी बाईपास होते हुए जेपी बैंड व बार्लोगंज से देहरादून जाएगा।
– पिक्चर पैलेस स्थित होटलों को जाने वाले वाहन पिक्चर पैलेस बैरियर से ग्रीन चेक व ग्रीन चेक से कैमल्स बैक रोड होते हुए अपने होटलों को जा सकेंगे।
– माल रोड पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह से बंद रहेगी।

नए साल का जश्न मनाने पहाड़ों पर आने वाले सैलानियों को कोई समस्या न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने तैयारियां की हैं। यातायात निदेशक केवल खुराना ने नैनीताल और मसूरी में यातायात पुलिस की चार-चार टीमें नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को यातायात निदेशक केवल खुराना ने हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल के अधिकारियों के साथ फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड की गाइडलाइनों को ध्यान में रखते हुए सारी तैयारियां की जानी हैं। चूंकि, एक जगह लोगों के इकट्ठा होकर जश्न मनाने पर रोक है, लेकिन नैनीताल, ऋषिकेश, मसूरी आदि में सैलानी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। ऐसे में रास्ते के जाम और शहरों में यातायात समस्या को खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को मुस्तैद रहना होगा।

निदेशक ने बताया कि दोनों बड़ी जगहों पर चार-चार टीमों को तैनात किया जा रहा है। इन टीमों पर यातायात समस्या के अलावा प्रवर्तन की जिम्मेदारी भी होगी। मसलन ओवर स्पीड, नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बड़े और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर इंटसेप्टर भी तैनात की जाएगी। साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए सिविल पुलिस के साथ मिलकर एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए।

Source


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here