Home उत्तराखंड उत्तराखंड से बड़ी खबर: कक्षा 6 से 12वीं तक स्कूल खोलने का...

उत्तराखंड से बड़ी खबर: कक्षा 6 से 12वीं तक स्कूल खोलने का फैसला, पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड में नौ महीने बाद 9वीं और 11वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खुलेंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सोमवार को अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इन कक्षाओं के छात्रों के लिए तत्काल स्कूल खोलने के निर्देश दिए। साथ ही कक्षा 6 से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए एक फरवरी से स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि कोविड-19 की वजह से प्रदेश में पिछले कई महीनों से स्कूल बंद हैं, लेकिन अब स्थिति कुछ सामान्य हो गई है। जिसे देखते हुए 9वीं और 11वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए तत्काल स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Crime News : पत्नी के ससुराल जाने से मना करने पर दामाद ने पिता संग मिलकर ली ससुर की जान

इसी हफ्ते अगले दो से चार दिनों के भीतर इन कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूलों को खोल दिया जाएगा। एक फरवरी से छह से आठवीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल उत्तराखंड में स्कूलों को खोलने के बारे में शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री और कैबिनेट बैठक में निर्णय के बाद स्कूलों को खोल दिया जाएगा। एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोले जाने के मसले पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बचपन में भाई को मार डाला, अब बीवी की भी कर दी हत्या, ऐसे चढ़ा पुलिस के हाथ


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here