Home उत्तराखंड हवाला के जरिए दून तक पहुंची 1.60 करोड़ की रिश्वत, बेड और...

हवाला के जरिए दून तक पहुंची 1.60 करोड़ की रिश्वत, बेड और जूतों के डिब्बों में भी छुपाए थे नोट

दिल्ली के एक रेलवे अधिकारी के देहरादून स्थित घर पर रिश्वत की रकम हवाला के जरिए पहुंची थी। सीबीआई ने अधिकारी के घर रिश्वत लेकर पहुंचे कंपनी के कर्मचारी और रकम लेने आए उसके साले को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार सुबह चार बजे तक चली कार्रवाई में सीबीआई ने आशीर्वाद एन्क्लेव स्थित घर से कुल 1.59 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान मालीगांव असम में तैनात हैं। आरोप है कि उन्होंने एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी के डायरेक्टर पवन वैद से काम दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से बड़ी खबर: कक्षा 6 से 12वीं तक स्कूल खोलने का फैसला, पढ़िए पूरी खबर

जांच के बाद सोमवार को दिल्ली में महेंद्र सिंह चौहान समेत कुल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद महेंद्र सिंह चौहान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई जांच में सामने आया कि पवन वैध ने चौहान से कहा था कि वह एक करोड़ रुपये गुवाहाटी से हवाला के जरिए ‌दिल्ली पहुंचा रहा है। दिल्ली में उसका कर्मचारी भूपेंद्र रावत इस रकम को लेगा और चौहान के बताए स्थान पर पहुंचाएगा। भूपेंद्र रावत पहले भी रिश्वत के 60 लाख रुपये चौहान के देहरादून स्थित ठिकाने तक पहुंचा चुका था। अब इस एक करोड़ की रकम को लेने के लिए चौहान ने अपने साले इंद्र सिंह निवासी कोरूआ, चकराता को जिम्मेदारी सौंपी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मूंगफली बेचने वाले के 15 साल के बेटे का इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज, किया यह कमाल

देहरादून के आशीर्वाद एन्कलेव स्थित चौहान के मकान में  पहुंचा, वहां से सीबीआई ने दोनों को रंगेहाथ धर लिया। इसके बाद चौहान और उसके साले के ठिकानों पर सीबीआई की रेड चली। रेड के लिए तीन टीम बनाई गईं। टीम को दिल्ली सीबीआई टीम के डिप्टी एसपी पीके श्रीवास्तव ने लीड किया। इस दौरान दून सीबीआई कार्यालय से टीम साथ ली गई। दून सीबीआई कार्यालय के एसपी पीके पाणीगृही ने बताया कि दून से टीम में निरीक्षक शैलेंद्र मयाल और सुनील लखेड़ा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं ने ले ली एक और प्रसूता की जान, जानिये पूरा मामला


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here