Home उत्तराखंड उत्तराखंड: पहाड़ के एक ही गाँव में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, पूरे...

उत्तराखंड: पहाड़ के एक ही गाँव में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, पूरे जिले में मचा है हडकंप

कोरोना का कोहराम लगातार जारी है यही कारण है कि पिछले 5 दिनों में उत्तराखंड में संक्रमित मिल रहे लोगों की संख्या में बहुत तेजी आ गयी है जिसके बाद प्रशासन से लेकर गाँव तक हडकंप मचा हुआ है। अब ऐसा ही एक बड़ा मामला चमोली जिले से सामने आ रहा है जहाँ एक ही गाँव में 10 कोरोना संक्रमित मिलने से पूरे इलाके के साथ ही राज्य में भी सनसनी मच गयी है। चौखुटिया तहसील क्षेत्र से लगे गैरसैंण तहसील के पज्याणा गाँव में दस कोरोना संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद गांव को एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। यह सभी लोग प्रवासी हैं और बीते दिनों दिल्ली से आए थे। जिनमें एक परिवार के चार और एक परिवार के पांच लोग भी शामिल हैं।

यह भी पढ़िये: टिहरी का डीएम बनते ही तबाड़तोड़ एक्शन में मंगेश, कोरोना से जिले को बचाने के लिए उठाये ये कदम

सोमवार को गैरसैंण के एसडीएम के नेतृत्व में अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 10 पाजीटिव व्यक्ति दिल्ली के कापासेड़ा इलाके के आस पास से ही आये थे। इन सभी लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर में आइशोलेट किया गया है। सभी संक्रमित दिल्ली से आने पर गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक-दो दिन के लिए क्वारंटीन हुए थे। इस बीच एक की पाजी‌‌टिव रिपोर्ट आने पर वहां क्वारंटीन में रह रहे सभी 16 लोगों को गैरसैंण संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया और उनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गये। इनमें से नौ लोगों के नमूने पाजीटिव पाये जाने पर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: क्वारंटीन सेंटर में सांप ने डंसा 4 साल की बच्ची को, अस्पताल में हो गई मौत….

क्वारंटीन सेंटर में किस तरह की व्यवस्थायें हैं उसकी भी पोल इस मामले से खुल गयी है जहाँ एक व्यक्ति से 9 अन्य लोग भी संक्रमित हो गए। कोरोना का हॉटस्पॉट बने प्राथमिक विद्यालय पज्याणा क्वारंटाइन सेंटर में शारीरिक दूरी के नियम को नजरअंदाज करना सभी लोगों को भारी पढ़ गया। एसडीएम गैरसैंण कस्तुब मिश्र का कहना है कि पज्याणा गांव पर प्रशासन की नजर है। मैं अधिकारियों के साथ दो बार गांव का दौर कर चुका हूं। सोमवार को सभी लोग फिर गांव पहुंचे थे। ग्रामीणों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। वैसे गांव के लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: लिव-इन में रह रही युवती का प्लास्टिक के बोरे में मिला कटा शव, मची सनसनी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here