Home Uncategorized बॉलीवुड के किंग खान भी हुए इस गढ़वाली लड़के के दिवाने और...

बॉलीवुड के किंग खान भी हुए इस गढ़वाली लड़के के दिवाने और किया सम्मानित

वक्त वक्त पर हमेशा ही हमारे उत्तराखंड से नयी प्रतिभा निकलकर सामने आती रहती हैं। चाहे वो खेल का मैदान हो, देश सेवा हो, बॉलीवुड हो या कला का कोई अन्य क्षेत्र| और आज हम यहाँ बात कर रहे हैं उत्तराखंड के टिहरी जिले के सौड़ गांव की जहाँ के रहने वाले हैं दीपक रमोला। चंबा-धनोल्टी मार्ग पर बसा ये सौड गांव इन दिनों सुर्खियों  में है  सुर्खियों   का कारण है दीवारों पर खिलखिलाती पेंटिंग। और हाँ आपकी जानकारी के लिए बता दें यहां कोई आर्ट गैलरी या वर्कशॉप नहीं चल रही, बल्कि पलायन की मार से  खाली होगये गांव की वीरान और उजड़ी दीवारों पर एक उत्साही और जिज्ञासु युवा रंग भर रहा है। और वो रंग ऐसे भर रहा है कि पूरी दुनियां उसकी दीवानी होती जा रही है। आर्मी स्कूल क्लेमेंटटाउन से पढाई  करने के बाद मुंबई में सेटल दीपक रामोला को पलायन का दर्द ऐसा चुभा कि उन्होंने अपने गाँव के लिए कुछ करने की ठानी। गांव पहुँचते ही शुरू हुई प्रोजेक्ट ‘फ्यूल’ की तैयारी जिसके तहत गांव के खाली पड़े घरों की दीवारों को रंगों से भरने की मुहिम चलायी गयी।

और अब जब दीपक के इस पूरे काम की खबर देश दुनियां में फैलती गयी तो, बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान भी इनके दिवाने हो गए। आजकल स्टार प्लस पर इस सुपरस्टार का एक बहुचर्चित शो चल रहा है जिसका नाम है टेड टॉक और इसी शो में उन्होंने हमारे पहाड़ी नौजवान दीपक रमोला को बुलाकर उनको सम्मानित किया है। टेड टॉक शो महज सात एपिसोड का है और और इसके लिए दीपक रमोला का चुना जाना सम्मान की बात है। वेसे यह शो पूरे भारत में शिक्षा, पर्यावरण, मनोरंजन, विज्ञान, आदि क्षेत्रों में विशेष काम करने वाले लोंगों के लिए है। शो के दौरान किंग खान ने दीपक के काम की बहुत तारीफ की। हमारी भी यही कोशिश है पलायन के दंश को झेल रहे उत्तराखंड को ऐसे ही नौजवान आगे आकर इसे फिर से पलायन मुक्त प्रदेश बना सकते है।

यहाँ हम उनके द्वारा बनायी गयी कुछ फोटो आप तक शेयर कर रहे हैं—

 

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here