Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव, मरीजों की संख्या 62 पहुंची

उत्तराखण्ड में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव, मरीजों की संख्या 62 पहुंची

उत्तराखण्ड में एक और कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है। 38 वर्षीय तीमारदार महिला में यहां कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। ये महिला पौड़ी निवासी है। एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश से PRO हरीश थपलियाल ने इस खबर की पुष्टि की है और अब एम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो गई है। प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 62 पहुँच चुकी है।

यह भी पढ़िये: रो पड़ा पूरा उत्तराखण्ड जब पत्नी ने तिरंगे में लिपटे पति की आरती उतारकर किया सेल्यूट

आपको बता दें एम्स में कोरोना वायरस की चपेट में पहला मामला 26 अप्रैल को सामने आया था और लगभग 10 दिनों में यह आंकड़ा अब बढ़कर 7 हो गया है। गौरतलब है कि राज्य में सोमवार शाम तक कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया था। हल्द्वानी, एम्स ऋषिकेश और दून मेडिकल कॉलेज लैब से कुल 148 सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें से किसी भी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन देर रात ये नया मामला सामने आया था। महिला को एम्स आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है । इसके संपर्क  में आए लोगों की तलाश की जा रही है।

 

 

 

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here