Home उत्तराखंड आज देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई 42 बसें, 1109 लोग...

आज देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई 42 बसें, 1109 लोग पहुंचेंगे घर, देखिये वीडियो

उत्तराखंड में इन दिनों मिशन घर वापसी चल रहा है देहरादून में फंसे उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के तमाम लोगों को उनके घर पहुंचाया जा रहा है बात करें आज की तो देहरादून से आज भी लोगों को उनके घर भेजा गया है। LIU से विमल जी ने बताया की देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से आज 1109 लोगों को 42 बसों के द्वारा उत्तरकाशी भेजा गया है। इन सभी लोगों ने अपने नजदीकी थाने में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। रास्ते में कहीं भी किसी को भी रुकना न पड़े इसलिए सभी लोगों को पानी और खाने के लिए पुलाव भी दिया गया।

यह भी पढ़िये: रो पड़ा पूरा उत्तराखण्ड जब पत्नी ने तिरंगे में लिपटे पति की आरती उतारकर किया सेल्यूट

देखिये वीडियो: 

Day3: देहरादून से घर वापसी की तैयारी। कृपया video को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

Gepostet von Jan Tak am Sonntag, 3. Mai 2020

वही अगर बात करें कल की तो अलग-अलग जगहों से कुल 2655 लोगों को चमोली, पिथोरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और उधम सिंह नगर भेजा गया। वही कल ISBT देहरादून से राजस्थान के लिए भी कुछ बसें रवाना हुई। राज्य के भीतर अपने घर से बाहर जो लोग दूसरे जिलों में फंसे हैं, उन्हें अपने जिले में भेजा जा रहा है। इनमें जो लोग अपने वाहन से जाना चाहते हैं उन्हें पास निर्गत किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: शहीद जवान शंकर के मां से अंतिम शब्द, “माँ फायरिंग शुरु हो गई है, बाद में फोन करुंगा”


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here