Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा: मौसम के बिगड़े मिजाज पर भी भारी पड़ रही की...

चारधाम यात्रा: मौसम के बिगड़े मिजाज पर भी भारी पड़ रही की आस्था, बड़ी संख्या में जा रहे श्रद्धालु

उत्तराखंड में बीती रात से मौसम ने करवट ली तो पहाड़ों पर झमाझम बारिश शुरू हो गयी है। वहीं यमुनोत्री धाम की चोटियों पर बर्फबारी से कड़ाके ठंड पड़ रही है। उधर, श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में रात से हल्की बारिश जारी है। नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में भी बीती रात से झमाझम बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई है। बारिश के चलते मौसम सुहाना हुआ, साथ ही जंगलों में लगी आग भी शांत हो गई है। मौसम के बदले मिजाज से सोमवार को कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में जहां भारी बारिश, वहीं दून समेत मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की बारिश के साथ ही तेज आंधी की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी।

इस दौरान चारधाम यात्रा पर आए विभिन्न प्रांत के श्रद्धालुओं को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को सुबह से हो रही बारिश के बीच यात्री पंजीकरण और वाहनों को लेकर परेशान हैं। खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले श्रद्धालुओं को सोमवार की सुबह बारिश के कारण बस टर्मिनल कंपाउंड में शरण लेनी पड़ी। आस्था पथ पर जाने के लिए इन श्रद्धालुओं में विपरीत मौसम की बीच चारधाम दर्शनों की बेताबी देखी जा रही है। विभिन्न प्रांत से यहां पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले एक सप्ताह से यहां रुके श्रद्धालुओं को किसी तरह से प्रशासन चारधाम यात्रा पर भेजने में सफल रहा है।

बीते तीन दिन में 10 हजार श्रद्धालु यहां से भेजे गए। हरिद्वार व अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रविवार को ऋषिकेश पहुंच गए थे। इस वजह से यहां के आश्रम, होटल, लाज और बस टर्मिनल कंपाउंड यात्रियों से भरे हैं। प्रशासन के सामने करीब ढाई हजार यात्रियों को बसें उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती है। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की ओर से मुख्यमंत्री सहित परिवहन आयुक्त को इस संबंध में लिखा जा चुका है। चारधाम यात्रा पर गई कुछ बसों की बीती रात वापसी हुई है। संयुक्त रोटेशन के प्रभारी नवीन तिवाड़ी ने बताया कि करीब 30 बस हमारे पास उपलब्ध हैं। इनमें सिर्फ 900 यात्री ही भेजे जा सकते हैं। जबकि रोटेशन के पास ढाई हजार यात्रियों को भेजे जाने की डिमांड है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here