Home अल्मोड़ा कोरोना का कोहराम: उत्तराखंड में आज सामने आ गए हैं 20 संक्रमित,...

कोरोना का कोहराम: उत्तराखंड में आज सामने आ गए हैं 20 संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 173

कोरोना वायरस उत्तराखंड में अब कोहराम मचाता चला जा रहा है। पिछले 5 दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमण में बड़ी तेजी आ गयी है और आज भी राहत वाली खबर नहीं है। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के उत्तराखंड में 20 नए मामले सामने आ गए हैं जिसके बाद से राज्यभर में हडकंप मचा हुआ है। जिसके बाद अब पूरे राज्य में कोरोन संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 173 हो गया है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड से बड़ी खबर: आज मिले पांच नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, इनमें एक सात साल का बच्चा शामिल

उत्तराखंड में आज अल्मोड़ा में 03, जनपद देहरादून में 02, जनपद चम्पावत में 07,  जनपद हरिद्वार में 01, जनपद नैनीताल में 02, जनपद पिथौरागढ़ में 02 एवं जनपद उत्तरकाशी में 03 कोरोना के मामले सामने आये है।  बीते दिन तक जहाँ कोरोना संक्रमणों की संख्या 153 थी वहीँ आज दिन होते-होते 173 हो गयी है। बीते दिन तक उत्तराखंड में 3 जिले ऐसे थे जहाँ कोरोना संक्रमण नहीं फैला था लेकिन अब मात्र एक जिला रुद्रप्रयाग बच गया है क्यूंकि आज चम्पावत और पिथोरागढ़ में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ गए हैं।

यह भी पढ़िये: देहरादून: मंडी में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हडकंप, अब इतने दिन बंद रहेगी मंडी

जानिये जिलेवार क्या है स्थिति–

देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 55
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 31
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 30
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 13
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 06
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 06
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 02
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: गाँव का अधेड़ करता था नाबालिक से दुष्कर्म, रेप पीडिता ने खुद को आग लगाकर दे दी जान


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here